taliban

Afghan News: अफगान न्यूज का दावा, तालिबान के कब्जे से 3 जिले मुक्त हुए

Afghan News: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां पर बगावत भी शुरू हो गई हैं

नई दिल्ली, 20 अगस्तः Afghan News: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां पर बगावत भी शुरू हो गई हैं। कुछ गुट तालिबान के कब्जे से उनके इलाके छीनने की कोशिश में जुट गए हैं। इस बीच अफगान न्यूज ने दावा किया है कि तालिबान के कब्जे से तीन जिले मुक्त करा लिए गए हैं। फिलहाल तालिबान की ओर से कुछ नहीं कहा गया हैं।

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान में अब्दुल हामिद दादगर ने तालिबान के कब्जे वाले अंद्राब बघलान के तीन जिलों को वापस मुक्त करा लिया हैं। हालांकि इस बारे में तालिबान की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। ये शहर बघलान प्रांत के हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Praful Patel: विधानसभा के आगामी चुनाव में विपक्ष एक होकर भाजपा को शिकस्त दें

वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान के पंजशीर इलाकों में तालिबान के खिलाफ लड़ने के लिए पूर्व सैनिकों ने मोर्चा संभालना शुरू कर दिया हैं। इन सभी की अगुवाई अहमद मसूद कर रहे हैं, जो कि तालिबानियों को मात दे चुके अहमद शाह मसूद के बेटे हैं।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें