Corona Vaccine e1623655653706

Varansi Corona Vaccination: वाराणसी जिले में 13 लाख से अधिक लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

Varansi Corona Vaccination: सरकार जल्द से जल्द सभी लोगों का टीकाकरण कराने के लिए सम्पूर्ण प्रयास कर रही है

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 08 अगस्तः Varansi Corona Vaccination: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जनपद में कोविड-19 टीकाकरण का महाभियान सुचारु रूप से चल रहा है। टीकाकरण के लिए युवाओं के साथ-साथ 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों में भी ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कोविड-19 से बचाव के लिए कोरोना का टीका ही सबसे प्रभावशाली है। जनपद में टीकाकरण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है।

Varansi Corona Vaccination: जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 16 जनवरी 2021 से अभी तक करीब 13.17 लाख नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इस अभियान में युवाओं (18 से 44 वर्ष तक) के साथ 45 वर्ष से ऊपर के नागरिक भी टीकाकरण के लिए लगातार आगे आ रहे हैं, जिसमें अभी तक करीब छह लाख युवाओं और 45 वर्ष से ऊपर के करीब छह लाख नागरिकों को टीका लग चुका है। जिले में 16 जनवरी 2021 से 14 जुलाई तक (रविवार छोड़कर) करीब 10.18 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। वहीं 15 जुलाई से अभी तक लगभग तीन लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Private school admission: वाराणसी में आरटीई के तहत निजी स्कूल नहीं ले रहे बच्चों के दाखिले

Varansi Corona Vaccination: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि जनपद में टीकाकरण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। पिछले मंगलवार (03 अगस्त) को जनपद में रिकॉर्ड 44,359 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। सरकार जल्द से जल्द सभी लोगों का टीकाकरण कराने के लिए सम्पूर्ण प्रयास कर रही है। सीएमओ ने बताया कि जिले में अभी तक करीब 13.17 लाख लोगों को टीका लग चुका है। इसमें से 10,51,861 लोगों को पहली डोज़ तथा 2,65,156 लोगों को दूसरी डोज़ लग चुकी है।

इस क्रम में 7,65,889 पुरुषों व 5,50,884 महिलाओं को कोरोना का टीका लग चुका है। जिले में अभी तक लगभग 12204 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा चुके हैं। अभी तक करीब 52,077 हेल्थ केयर वर्कर, 73293 फ्रंट लाइन वर्कर, 18 से 44 वर्ष तक के 5,98,348 एवं 45 से ऊपर के 5,93,299 लोगों को टीका लग चुका है। इसके साथ ही जिले में अभी तक करीब 11,14,397 लोगों को कोविशील्ड का टीका एवं 2,02,620 लोगों को को-वैक्सीन का टीका लग चुका है।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें