DM Kaushal raj sharma image

Varanasi vaccine registration: वाराणसी में 1 अगस्त को प्रथम एवं द्वितीय डोज के लाभार्थी कोविन पोर्टल पर कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Varanasi vaccine registration: प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवाने वाले नागरिकों को पोर्टल पर पंजीकरण कर स्लाट बुक करना होगा 02 अगस्त 2021 को करा सकेंगे कोविड टीकाकरण

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 31 जुलाई : Varanasi vaccine registration: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। रविवार (01 अगस्त ) को प्रातः 10 बजे से सिर्फ सोमवार (2 अगस्त) के लिए रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल पर खोला जायेगा, जिस पर प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवाने वाले सभी नागरिक अपने मोबाइल से या जन सेवा केंद्र से अपना रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट अवश्य बुक करा लें।

Vaccine drive

cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन (Varanasi vaccine registration) कराने के पश्चात अपने नजदीकी केन्द्र का स्लॉट बुक कराकर आईडी के साथ सुविधानुसार नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे। स्लॉट बुक करने के बाद लाभार्थियों को 4 डिजिट का एक सिक्योरिटी कोड मिलेगा। उस कोड के साथ ही अपने निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे।

क्या आपने यह पढ़ा….WHO Chief Adhanom Ghebreyesus: जब दुनिया चाहेगी तब खत्म हो जायेगी कोरोना महामारीः डब्ल्यूएचओ चीफ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी बी सिंह ने बताया कि प्राप्त निर्देशानुसार वे नागरिक जो कोविड टीकाकरण का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवाना चाहते है, अब उन्हें पोर्टल पर पंजीकरण कराना (Varanasi vaccine registration) अनिवार्य है। पंजीकरण के पश्चात स्लाट बुक कराकर टीकाकरण स्थल पर आने वाले नागरिकों को ही टीका लगाया जायेगा। पोर्टल पर स्लॉट रविवार (1 अगस्त ) को प्रातः 10:00 बजे 2 अगस्त सिर्फ सोमवार के लिए खोले जा रहे हैं। सभी लाभार्थी अपना स्लॉट अवश्य बुक करा लें और अपने शेड्यूल के अनुसार ही अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे।

Whatsapp Join Banner Eng

उन्होंने बताया कि जनपद में जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा पर महिला स्पेशल टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इन सत्रों पर महिलाएं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर(Varanasi vaccine registration) अपना टीकाकरण करा सकती हैं। महिला स्पेशल टीकाकरण सत्र हेतु भी स्लाट खोले जाएंगे इसमें पंजीकृत लाभार्थियों को अगले कार्य दिवस में टीका लगाया जाएगा। वहीं जिन नागरिकों के द्वितीय डोज़ लगवाने का समय हो गया है वे टीकाकरण केन्द्र पर जाकर अपना टीकाकरण अवश्य करा लें।