Varanasi special property camp: वाराणसी विकास प्राधिकरण के 2 दिवसीय विशेष संपत्ति कैम्प में कुल 13 रजिस्ट्री सम्पन्न

Varanasi special property camp: आम जनता की सुविधा हेतु दूसरी बार आयोजित हुई विशेष संपत्ति कैंप

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 18 नवम्बरः Varanasi special property camp: वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्षा ईशा दूहन के द्वारा आम जनता की सुविधा हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। एक तरफ जहाँ हर सप्ताह नक्शा समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर विशेष संपत्ति कैंप का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय संपत्ति कैंप में कुल 13 सम्पति की रजिस्ट्री संपन्न हुई।

Varanasi special property camp: आम जनता को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण की अनिस्तारित संपत्तियों को विक्रय / निस्तारित करने तथा आम जन मानस को प्राधिकरण की संपत्ति प्राप्त करने का विशेष अवसर उपलब्ध कराने हेतु तथा सम्पत्तियों रजिस्ट्री की कार्यवाही फ़ैसिलिटेट करने हेतु 2 दिवसीय विशेष संपत्ति कैम्प” आयोजित किया गया। इस विशेष कैम्प के अंतर्गत आम जनमानस को एक ही स्थान पर कई सुविधाओं को उपलब्ध करायी गई।

special property camp 1

प्राधिकरण की समस्त अविक्रित/अनिस्तारित सम्पत्तियों (आवासीय भूखंड, आवास एवं व्यावसायिक) को ई-नीलामी के माध्यम से खरीदने हेतु लोगों विशेष रूचि दिखाई। सम्पूर्ण कैंप दिवसों में ई-नीलामी पोर्टल को संपत्ति खरीदने हेतु इच्छुक आवेदकों के आवेदन एवं चल रही नीलामी प्रक्रिया में प्रतिभाग करने हेतु ईएमडी धनराशि नीलामी अवधि में जमा करने की सुविधा हेतु साफ्टवेयर में आवश्यक परिवर्तन किए गए। इच्छुक आवेदक लाइव चल रही नीलामी में ईएमडी धनराशि का भुगतान करके लाभ प्राप्त किए। आम-जनमानस के लिये प्रक्रिया को सरलीकृत करने के उद्देश्य से अग्रणी बैंको द्वारा प्राधिकरण परिसर में कैंप स्थल पर स्टाल लगाया गया।

क्या आपने यह पढ़ा….. Amritsar-Jalandhar trains affected: अमृतसर-जालंधर रेल खंड में ट्रैफिक और ओएचई ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

पूर्व में विक्रय की जा चुकी संपत्तियाँ जिनमें पूर्ण भुगतान किया जा चुका है को रजिस्ट्री करने की सुविधा भी प्रदान की गयी। रजिस्ट्री कार्य को सुचारुबद्ध करने के लिये प्राधिकरण के रजिस्ट्री प्रक्रिया से संबन्धित समस्त अनुभागों यथा संपत्ति, नियोजन, निर्माण एवं लेखा अनुभाग के कार्मिक सम्पूर्ण सूचनाओं एवं अभिलेखों के साथ कैंप में उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त निबंधन कार्यालय को कैंप में रजिस्ट्री संपादित करने हेतु अधिकृत कार्मिकों की उपस्थित रहने हेतु भी आग्रह किया गया।

विशेष कैंप में प्राधिकरण द्वारा संपत्ति बकायेदारों को अवशेष धनराशि तुरंत जमा करने की सुविधा प्रदान करने हेतु बकाये की त्वरित जानकारी उपलब्ध कराते हुए पीओएस मशीन एवं बैंक स्क्राल के माध्यम से भुगतान करने की सुविधा भी कैंप में उपलब्ध कराई। वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आहूत 02 दिवसीय “विशेष संपत्ति कैम्प” में कुल 65 आगंतुकों द्वारा विभिन्न कार्यों हेतु प्रतिभाग किया गया तथा प्राधिकरण द्वारा 13 सम्पत्तियों की रजिस्ट्री कैंप में सम्पन्न की गयी।

Whatsapp Join Banner Eng