Amritsar-Jalandhar trains affected: अमृतसर-जालंधर रेल खंड में ट्रैफिक और ओएचई ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

Amritsar-Jalandhar trains affected: पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और डायवर्ट किया जाएगा।

मुंबई, 18 नवंबर: Amritsar-Jalandhar trains affected: उत्तर रेलवे के अमृतसर-जालंधर रेल खंड पर अमृतसर-मननवाला स्टेशनों और अमृतसर-वेरका स्टेशनों के बीच एल-क्रॉसिंग पर रोड अंडर ब्रिज (RUB) के चल रहे कार्य के कारण 18, 22 एवं 25 नवम्‍बर, 2021 को 22.40 बजे से 04.40 बजे तक छह-छह घंटे के तीन ट्रैफिक और ओएचई ब्लॉक लिए जाएंगे। इसके कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और डायवर्ट किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनें

  1. 21 और 24 नवंबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन नंबर 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल को मननवाला स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

डायवर्टेड ट्रेनें

  1. 21 नवंबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन जालंधर सिटी-अमृतसर-पठानकोट के बजाय डायवर्टेड मार्ग जालंधर सिटी-मुकेरियां-पठानकोट के रास्ते चलाई जायेगी और ब्‍यास-अमृतसर-बटाला स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…Priti zinta: 46 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनी प्रीति जिंटा, बताया क्या रखा नाम

Whatsapp Join Banner Eng