ropeway public transport

Varanasi ropeway public transport: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में स्थापित होगा देश का पहला रोप-वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट

Varanasi ropeway public transport: बड़ी संख्या में संभावित बिडर्स द्वारा दिखाई गयी परियोजना में रुचि

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 26 नवंबरः Varanasi ropeway public transport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देश के पहले रोप-वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम की स्थापना होंगी। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण के माध्यम से वाराणसी नगर में आम जन मानस के आवागमन हेतु सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के अंतर्गत भारत के प्रथम रोप-वे की स्थापना हेतु अंतिम मुहर लगा दी गई। परियोजना की मुख्य विशेषताएँ इसलिए प्रकार है-

  • प्रस्तावित रूट गोदोलिया से कैंट रेलवे स्टेशन के मध्य रथयात्रा एवं साजन तिराहा होते हुए
  • प्रस्तावित रूट की लंबाई 3.65 कि.मी.
  • प्रस्तावित यात्रा समय (एंड-टू-एंड) 15 मिनट
  • केबल कार संख्या एवं विवरण कुल 220 केबल कार-प्रत्येक 10 व्यक्तियों की क्षमतायुक्त – प्रत्येक 90 से 120 सेकेंड के अंतराल पर
  • क्षमता एक तरफ से एक समय में 4500 व्यक्तियों को यात्रा की सुविधा
  • कुल प्रस्तावित स्टेशन कुल 05 की संख्या में भू-स्तर से 11 मीटर ऊंचाई पर- प्रत्येक स्टेशन वाराणसी/काशी की स्थानीय थीम एवं संस्कृति पर आधारित
  • कुल परियोजना लागत रु. 410.30 करोड़

क्या आपने यह पढ़ा….. Supreme court notice to central government: राकेश अस्थाना की नियुक्ति पर केन्द्र सरकार को नोटिस, दो हफ्ते में मांग जवाब

Varanasi ropeway public transport: वाराणसी नगर में गोदोलिया रथयात्रा साजन तिराहा होते हुए वाराणसी कैंट स्टेशन तक प्रस्तावित 3.65 कि.मी. लंबे रोप-वे की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर स्थापना हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण हेतु जारी निविदा की प्री-बिड बैठक सम्पन्न हुई। प्री- बिड बैठक में 04 फार्मों द्वारा लिखित रूप से प्री बिड क्वेरी के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।

  • ईसीएल मेनेजमेंट एसडीएनडीएचडी
  • डोपल्मेयर
  • एफ़आईएल
  • पोमा

Varanasi ropeway public transport: उक्त के अतिरिक्त एक्रान इन्फ्रा, एजीस इंडिया तथा कनवेयर एंड रोप-वे सिस्टम कंपनियों ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से प्री बिड बैठक में प्रतिभाग किया। प्री बिड बैठक में उत्तर प्रदेश शासन से प्रमिख सचिव (आवास) एवं वित्त विभाग, राजस्व विभाग, नियोजन विभाग के प्रतिनिधियों तथा स्थानीय स्तर पर आयुक्त, उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण, नगर नियोजक, नगर निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारियों एवं परियोजना सलाहकार मे वैपकास लिमिटेड के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Whatsapp Join Banner Eng