Ganga ghat varanasi Image

Varanasi protection of destitute cows control room: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में निराश्रित गौवंश के संरक्षण हेतु शुरू हुआ कंट्रोल रूम

  • छुट्टा/निराश्रित गोवंश को गोआश्रय स्थलों पर संरक्षित कराये जाने की व्यवस्था के पर्यवेक्षण हेतु विकास भवन में कंट्रोल रूम खुला
  • विकास भवन के चतुर्थ तल कक्ष संख्या 409 में स्थापित कंट्रोल रूम कार्य करेगी 24 घंटे

Varanasi protection of destitute cows control room: कंट्रोल रूम में दूरभाष संख्या 8765957939 पर संपर्क कर निराश्रित गोवंश की दी जा सकती है सूचना

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 09 फरवरी: Varanasi protection of destitute cows control room: मुख्य विकास अधिकारी ने अभिषेक गोयल जनपद में छुट्टा/निराश्रित गोवंश को गोआश्रय स्थलों पर संरक्षित कराये जाने की व्यवस्था के पर्यवेक्षण कार्य हेतु विकास भवन, चतुर्थ तल कक्ष संख्या 409 में कंट्रोल रूम (Varanasi protection of destitute cows control room) की स्थापना की हैं। जो 24 घंटे कार्य करेगी। कंट्रोल रूम में दूरभाष संख्या 8765957939 पर संपर्क कर निराश्रित गोवंश की सूचना दी जा सकती है।

क्या आपने यह पढ़ा…… Varanasi mithila calendar launched: वाराणसी में हुआ मिथिला कैलेंडर का लोकार्पण

कंट्रोल रूम का त्रिलोकी नाथ सिंह चौरसिया, अपर सांख्यिकीय अधिकारी को प्रभारी नामित किया गया है। इसके अलावा कंट्रोल रूम को 24 घंटे कार्यान्वित किये जाने हेतु कर्मचारियों की तीन पालियों में ड्यूटी लगाया गया है। जिसके अनुसार अभिषेक कुमार सिंह, चश्रे, पशु चिकित्सालय रामनगर को प्रथम पाली (प्रातः 6.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक), शुभम श्रीवास्तव, चश्रे, पशु चिकित्सालय काशी विद्यापीठ को द्वितीय पाली (अपरान्ह 2.00 बजे से रात्रि 10 बजे तक) तथा मनीष कुमार पटेल, चश्रे, पशु चिकित्सालय बी०एच० यू० को तृतीय पाली (रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक) हेतु ड्यूटी लगाया गया हैं।

Hindi banner 02