Varanasi 3

Varanasi mithila calendar launched: वाराणसी में हुआ मिथिला कैलेंडर का लोकार्पण

Varanasi mithila calendar launched: प्रख्यात साहित्यकार डॉ जीतेन्द्र नाथ मिश्र और सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार उपाध्याय रहे विशिष्ट अतिथि

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 09 फरवरीः Varanasi mithila calendar launched: मैथिल समाज के तत्वावधान में मिथिला कैलेंडर का लोकार्पण (Varanasi mithila calendar launched) किया गया। मैदागिन स्थित नागरी प्रचारिणी सभा में आयोजित लोकार्पण समारोह के मुख्य अथिति प्रख्यात साहित्यकार डॉ जीतेन्द्र नाथ मिश्र ने लोकार्पण के उपरांत अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कैलेंडर में पंचांग का समावेश होने से मिथिला कैलेंडर की महत्ता बढ़ गयी है। हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है यह कैलेंडर।

मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश द्वारा मैथिली भाषा के महाकवि लालदास कि जयंती पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वर्चुअल माध्यम से ऐतिहासिक नागरीप्रचारिणी सभा, काशी, मैदागिन में मिथिला कैलेंडर सह पंचांग का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न। मुख्य अतिथि लोकार्पणकर्ता प्रख्यात साहित्यकार डॉ जितेंद्रनाथ मिश्र ने कहा कि मैथिली भाषा के महाकवि लालदास के जयंती पर मिथिला कैलेंडर का लोकार्पण करना सराहनीय कार्य है।

मिथिला कैलेंडर सह पंचांग में श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर, विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती, संस्था की वार्षिक गतिविधियां आदि के चित्रण के साथ साथ मिथिला परंपरा अनुसार घर घर उपयोगी गोसाउनिक गीत, दूर्वाक्षत मंत्र, यज्ञोपवीत धारण मंत्र- (1) वाजसनेयिनां, (2) छन्दोगनां मंत्र का समावेश बहुत ही प्रशंसनीय है।

क्या आपने यह पढ़ा…… Delhi electric vehicle charging station: दिल्ली को इलेक्ट्रिक वाहन की राजधानी बनाने की दिशा में केजरीवाल सरकार का बड़ा निर्णय

मुख्य वक्ता दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार उपाध्याय ने कहा कि कैलेंडर में मिथिला पंचांग का समावेश मिथिला कैलेंडर को बहुपयोगी बना देता है। मिथिला के पर्व, त्योहार, शादी विवाह, गृह प्रवेश, मुण्डन, जेनेऊ, आदि प्रत्येक महीने के अनुसार है। जिससे कि आम मैथिल जनमानस आसानी से पंचांग देख के पंचांग के अनुसार अपने कार्य संपन्न कर सकता है।

वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का संयोजन गौतम कुमार झा (एडवोकेट) ने किया। संचालन संस्था के अध्यक्ष निरसन कुमार झा (एडवोकेट) ने किया। कार्यक्रम में प्रख्यात चित्रकार दास पुष्कर, नागरीप्रचारिणी सभा के संयुक्त सचिव सभाजीत शुक्ल, सुधीर चौधरी, भोगेन्द्र झा आदि लोग शामिल रहे।

Hindi banner 02