Isha duhan Varanasi

Varanasi illegal construction: वाराणसी मे अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण शख्त उपाध्यक्ष ने किया नगवा वार्ड का स्थलीय निरीक्षण

Varanasi illegal construction: बड़ी संख्या में गतिमान अवैध निर्माणों पर अवर अभियंता को मिला स्पष्टीकरण

  • वार्ड में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का स्थानांतरण, किए गए कार्यालय से सम्बद्ध

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 22 जुलाई: Varanasi illegal construction: वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दूहन ने शहर में हो रहें अवैध निर्माणों पर शख्त रवैया अख्तियार किया है. अवैध निर्माणों को रोकने हेतु वे स्वयं न केवल स्थलीय निरीक्षण कर रही हैँ , बल्कि सम्बंधित वार्डों के अभियंताओं को विभाग से स्पस्टीकरण नोटिस भी दिया जा रहा है.

उपाध्यक्ष ने नगवा वार्ड में औचक स्थल निरीक्षण (Varanasi illegal construction) के दौरान भारी संख्या मे निर्माण कार्य गतिमान पाया . प्रधानमंत्री आवास योजना स्थल कुरुहुआ के आस-पास एवं कार्यस्थल तक पहुँच मार्ग, अखरी रोड, चुनार रोड, अवलेशपुर, चित्तईपुर एवं अन्य मुख्य मार्गों पर 100 से अधिक संख्या में भवनों का निर्माण कार्य गतिमान पाया गया। प्रथम दृष्टया ये निर्माण कार्य प्राधिकरण से अनुमति प्राप्त किए बिना अवैध रूप से गतिमान प्रतीत हो रहे थे।

Mahesh Gupta: भाजपा के इस नेता ने ली प्रतिज्ञा, जाननें के लिए पढ़ें पूरी खबर

इतनी बड़ी संख्या में गतिमान अवैध निर्माणों पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये उपाध्यक्ष महोदया द्वारा क्षेत्र अवर अभियंता को प्रकरणवार स्थलीय आख्या एवं अवैध निर्माण के विरुद्ध कृत वैधानिक कार्यवाही की आख्या के साथ कार्य में शिथिलता बरतने पर 02 दिवस में अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया ।

Whatsapp Join Banner Eng

इसके अतिरिक्त वार्ड में तैनात समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों / सुपरवाइज़र को कार्यालय स्थानांतरित करते हुये उनके स्थान पर कार्यालय से नवीन कर्मचारियों को वार्ड में प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से भेजा गया है। उपाध्यक्ष ईशा दूहन के द्वारा अवैध निर्माणों पर किये जा रहें शख्त कार्यवाही से अवैध भवन निर्माण कर्ताओं मे खलबली मच गयी है. वहीं दूसरी ओर प्राधिकरण के अभियंताओं एवं अन्य कर्मचारियों को मैडम के द्वारा उठाये जा रहें शख्त कदम ने सतर्क कर दिया है .