Varanasi flood relief camp: जिले में बाढ़ राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है 21 बाढ़ चौकी एवं राहत शिविरों में कुल 2848 बाढ़ प्रभावित लोगों को रखा गया है

Varanasi flood relief camp: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी बाढ़ एवं बाढ़ पीड़ितों पर सतर्क निगाह रखे हुए हैं और तत्परता व सजगता से जरूरतमंदों की सहायता उपलब्ध करायी जा रही है

  • बाढ़ राहत शिविरों में रह रहे लोगों को खाने-पीने के साथ-साथ चाय नाश्ता किया जा रहा है, सभी केंद्रों पर दवाइयों की उपलब्धता हैं
  • बाढ़ राहत क्षेत्रों में रहे लोगों को सुरक्षित राहत शिविरों में पहुंचाने तथा बाढ़ पीड़ितों की सहायता व बाढ़ क्षेत्र में निगरानी करने के लिए कुल 85 नावों को संचालित किया जा रहा है

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 10 अगस्त:
Varanasi flood relief camp: जिले में बाढ़ राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। प्राइमरी पाठशाला सरैया में 173, मदरसा सरैया-1 में 127, मदरसा सरैया-2 में 182, मदरसा सरैया-3 में 129, प्राइमरी विद्यालय ढेलवरिया में 167, माता प्रसाद प्राथमिक विद्यालय बड़ी बाजार में 257, नवयुग विद्या मंदिर ढेलवरिया में 128, राम जानकी मंदिर बड़ादेव ढेलवरिया में 627, गोयंनका संस्कृत महाविद्यालय भदैनी में 127, गोपी राधा इंटर कॉलेज रविंद्रपुरी में 75, प्राथमिक पाठशाला कोटवा में 148, प्राथमिक पाठशाला सलारपुर में 43, पंचायत भवन रामपुर गोबरहा में 83, सरस्वती विद्या मंदिर हुकूलगंज में 58, सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज कोनिया में 62, नवोदय पब्लिक स्कूल दानियालपुर में 83, प्राथमिक पाठशाला रामपुर ढाब में 66, प्राथमिक पाठशाला डुमरी में 103, दीप्ति कन्वेंट स्कूल हुकूलगंज में 59, प्राथमिक विद्यालय नगवॉ में 73 तथा जेपी मेहता इंटर कॉलेज में 78 सहित 21 बाढ़ चौकी एवं राहत शिविरों में कुल 2848 बाढ़ प्रभावित लोगों को रखा गया है।

क्या आपने यह पढ़ा….Flood relief material: मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बाढ़ग्रस्त परिवारों तक पहुँचायी राहत सामग्री एक भी परिवार, बाढ़ के वजह से भूखा नही सोएगा- डॉ0 नीलकंठ तिवारी

बाढ़ राहत शिविरों (Varanasi flood relief camp) में रह रहे लोगों को खाने-पीने के साथ-साथ चाय नाश्ता किया जा रहा है। सभी केंद्रों पर दवाइयों की उपलब्धता हैं। पीने का स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था किया गया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी बाढ़ एवं बाढ़ पीड़ितों पर सतर्क निगाह रखे हुए हैं और तत्परता व सजगता से जरूरतमंदों की सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। जनपद वाराणसी में गंगा नदी के खतरे का निशान 71.262 मीटर है, आज मंगलवार को अपराहन 4:00 बजे तक गंगा का जलस्तर 71.83 मीटर था।

Whatsapp Join Banner Eng

जनपद में कुल प्रभावित गांव,(Varanasi flood relief camp) मोहल्ला व वार्ड 58 है तथा बाढ़ प्रभावित लोगों की संख्या 30921 हैं। किन्तु बाढ़ राहत केंद्र/आश्रय स्थलोँ पर अभी 2848 बाढ़ पीड़ित विस्थापित हैं। जनपद में कुल 1353 सूखा राशन किट का वितरण अब तक किया जा चुका है। बाढ़ राहत क्षेत्रों में रहे लोगों को सुरक्षित राहत शिविरों में पहुंचाने तथा बाढ़ पीड़ितों की सहायता के साथ ही बाढ़ क्षेत्र में निगरानी करने के लिए कुल 31 मोटर बोट, 39 मझौली, 15 छोटी सहित कुल 85 नावों को संचालित किया जा रहा है।