Varanasi meeting

Varanasi Development Authority: वाराणसी विकास प्राधिकरण के अभिनव विकास कार्यों की प्रदेश स्तर पर गूँज

Varanasi Development Authority: आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में आहूत हुई बैठक

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी,11 सितम्बर: Varanasi Development Authority; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पूर्ण प्रगति सम्पूर्ण प्रदेश के विकास का मॉडल बन रही है. अति महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र होने के कारण काशी में हो रहे कायाकल्प विकास कार्यों पर मुख्य मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालयों की पैनी नज़र के कारण, हजारों करोड़ की विभिन्न योजनाएं चरण बद्ध तरीके से पूर्ण किए जा रहे हैं. एक डिजिटल बैठक में वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रदेश स्तर पर गूँज हो रही है.

यह भी पढ़ें:-Language of research: शोध की भाषा जर्नलिस्टिक के बजाय होनी चाहिए परिस्कृत

Varanasi Development Authority: प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की अध्यक्षता में आहूत बैठक में आवास विकास एवं प्रदेश के समस्त विकास प्राधिकरणों के समक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे अभिनव कार्यों के विषय में प्रस्तुतीकरण किया गया । प्रस्तुतीकरण में उपाध्यक्ष सुश्री ईशा दूहन , सचिव, अपर सचिव, नगर नियोजक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रस्तुतीकरण में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा निम्नलिखित कार्यों एवं उनमें निहित अभिनव माडल / तंत्र के विषय में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। वाराणसी में किए जा रहे विकास कार्यों की झलकियां ….

  1. दशाश्वमेध घाट क्षेत्र का पुनर्विकास: अभिनव वित्तीय मॉडल / संस्थागत तंत्र
  2. कुंडों का जीर्णोद्धार / पुनरुद्धार : सार्वजनिक स्थान बनाने का अभिनव मॉडल
  3. वरुणा नदी के किनारे ई-रिक्शा गलियारा: अभिनव शहरी परिवहन परियोजना
  4. एकीकृत कमिश्नरी कंपाउंड परियोजना का विकास: अभिनव वित्तीय मॉडल (पीपीपी-डीबीडीओटी मॉडल)
  5. नगर नियोजन योजना और स्थानीय क्षेत्र योजना: भूमि विकास के लिए अभिनव योजना
  6. उंडी में वेटलैंड्स/सिटी फॉरेस्ट का विकास: पारिस्थितिक पदचिह्न को संरक्षित करने के लिए अभिनव मॉडल
  7. पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल का विकास: अभिनव डिजाइन
    वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अभिनव कार्यों के विषय में किये गए प्रस्तुतीकरण में उंडी में वेटलैंड्स/सिटी फॉरेस्ट का विकास: पारिस्थितिक पदचिह्न को संरक्षित करने के लिए अभिनव मॉडल* परियोजना एवं कुंडों का जीर्णोद्धार / पुनरुद्धार : सार्वजनिक स्थान बनाने का अभिनव मॉडल* परियोजना की प्रमुख सचिव एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी है।
    प्रमुख सचिव द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कार्मिकों को इसी प्रकार व्यापक जनहित के लिए अभिनव कार्य सतत रूप से करते रहने हेतु निर्देश प्रदान किये गये।
Whatsapp Join Banner Eng