Varanasi 9

Varanasi development authority: वीडीए के विशेष संपत्ति शिविर में आम जनता को मिला बेहतरीन अवसर

  • 06 अगस्त तक चलेगा विशेष संपत्ति शिविर

Varanasi development authority: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा संपत्ति प्राप्त करने हेतु विशेष कैम्प शुरू

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 26 जुलाईः Varanasi development authority: आम जनता को त्वरित सुविधा प्रदान करने हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण के परिसर में आयोजित विशेष संपत्ति शिविर प्रारंभ हो गया। उपाध्यक्ष ईशा दूहन के द्वारा उद्घाटित यह शिविर 06 अगस्त तक चलेगा। शिविर में एक ओर जहाँ आम जनता को लॉटरी के माध्यम से, वीडीए की संपत्ति खरीदने का विशेष अवसर मिला है। वहीं दूसरी ओर पूर्व में क्रय की गई सम्पत्तियों के नामांतरण, कब्जा आदि की भी त्वरित सुविधाएं मिली हैं।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जुलाई माह के अंतिम सप्ताह एवं अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में वाराणसी विकास प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय/व्यावसायिक योजनाओं में रिक्त सम्पत्तियों के विक्रय हेतु 25 जुलाई 06 अगस्त तक, दो चरणों में ई-नीलामी तथा समस्त अवधि के कार्य दिवसों में “विशेष संपत्ति कैंप” का उद्घाटन उपाध्यक्ष द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी संपत्ति, सहायक संपत्ति अधिकारी एवं संपत्ति अनुभाग के अन्य समस्त कार्मिकों के साथ ही विभिन्न सहयोगी बैंकिंग प्रतिष्ठानों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Lal bahadur shastri academy of administration: महिला अधिकारियों के लिए एक विशेष नेतृत्व कार्यक्रम का आयोजन

विशेष संपत्ति कैंप के प्रथम दिवस पर कुल 82 आगंतुकों द्वारा कैंप में प्रतिभाग किया गया, जिसमे से 24 आगंतुक रजिस्ट्री संबन्धित कार्यों की एवं 58 आगंतुक भू-खण्ड/आवास क्र्य से संबन्धित सूचना की जानकारी उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त कैंप के प्रथम दिवस पर निम्नवत कार्यवाहियाँ संपादित की गयी:-

  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत मे 03 रजिस्ट्री संपादित कराई गयी।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत 202 आवंटियों को बकाया धनराशि जमा कराये जाने हेतु दूरभाष के माध्यम से सूचित किया गया।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत 42 आवंटियों को मौके पर कब्जा प्रदान कराया गया।
  • विभिन्न योजनाओं के 02 नामांतरण का निस्तारण कराया गया।
  • अनुभाग द्वारा 07 डीड रजिस्ट्री हेतु तैयार कराया गया, जिनकी रजिस्ट्री आगामी कैंप दिवस में की जायेगी।
  • संपत्ति अनुभाग से संबन्धित जन शिकायतों का प्राथमिकता पर कैंप में निस्तारण कराया गया।

वीडीए उपाध्यक्ष ने आहूत इस विशेष कैंप में आम-जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने हेतु अपील की है।

Hindi banner 02