Gurukulam school

Kargil victory day celebration: गुरुकुलम पब्लिक स्कूल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

Kargil victory day celebration: स्कूल की प्रधानाचार्या रूपक गुप्ता ने पुष्प चढ़ाकर एवं कैंडिल जलाकर शहीदों को किया नमन

हमीरपुर, 26 जुलाईः Kargil victory day celebration: गुरुकुलम पब्लिक स्कूल में आज कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल को तिरंगे की तरह सजाया गया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्या रूपक गुप्ता ने पुष्प चढ़ाकर एवं कैंडिल जलाकर शहीदों को याद किया एवं नमन किया।

प्रबंधक सत्यप्रकाश गुप्ता ने बच्चों को सैनिकों के शौर्य की कहानी सुनाई। शिक्षक आशीष बादल ने कारगिल के वीरों पर लिखी स्वलिखित कविता सुनाई। इसके बाद सभी बच्चों ने “तेरी मिट्टी ने मिल जावा” गाने को एक साथ गाकर शहीदों को याद किया एवं उनके पराक्रम को सराहा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Varanasi development authority: वीडीए के विशेष संपत्ति शिविर में आम जनता को मिला बेहतरीन अवसर

इस अवसर पर दीपक कुमार, आशीष बादल, गोपाल, योगेंद्र, वंदना, नेहा, प्रीती, रिया, ख़ुशी, रूचि, सपना प्रिया, ऋचा, निधि, विशाखा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Hindi banner 02