Ganga ghat varanasi Image

Varanasi cataract operation camp: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में विशाल निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ 25 से

Varanasi cataract operation camp: 25 नवम्बर से 31 मार्च तक चलने वाले शिविर में एक लाख आठ हजार लोगो की आँखों के होंगे ऑपरेशन

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 23 नवंबर: Varanasi cataract operation camp: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में समाजसेवा के क्षेत्र में एक और कीर्तिमान बनने जा रहा हैं। राजकोट, गुजरात का श्रीरणछोड़ दासजी बापू चैरिटेबल हॉस्पिटल काशी में देश के सबसे बड़े मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन करने जा रहा है। 25 नवंबर से 31 मार्च 2022 तक चलने वाले इस शिविर में कुल एक लाख आठ हजार लोगों की आंखों के ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी अस्पताल के ट्रस्टी प्रवीण भाई वासानी ने दी। वह भेलूपुर स्थित डायमंड होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया से मुखातिब थे।

Varanasi cataract operation camp: प्रवीण भाई ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और श्रीरणछोड़ दासजी के आशीर्वाद से यह शिविर चलेगा। इसके लिए बीते 19 नवंबर से पंजीकरण का काम शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 1000 लोगों की आंखों के ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। 50 विशेषज्ञ सर्जनों की टीम फेको विधि से ऑपरेशन करेगी। यह शिविर रामनगर कटेसर मार्ग पर सद्गुरु नगर में आयोजित होगा। इसमें उत्तर प्रदेश बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। ऑपरेशन और ऑपरेशन की पूरी प्रक्रिया निश्शुल्क है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Amazon customers data store: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजोन स्टोर कर लेती है आपकी सारी जानकारी, पढ़ें पूरी खबर

वासानी ने बताया कि यहां मरीज व उसके एक साथी को यहां दो दिन तक रहने व भोजन का प्रबंध ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क किया गया है। एक महीने तक के लिए मरीज को दो आई ड्राप्स, एंटीबायोटिक दवाएं दूसरे दिन डिस्चार्ज करते समय दी जाएंगी। शिविर से जाते समय दो किलो चावल, आधा किलो बूंदी, सौ रुपये नकद व एक कंबल भी दिया जाएगा।

शिविर के सह संयोजक एवं दिव्यांग प्रकोष्ठ भाजपा के काशी महानगर संयोजक डॉ. संजय चौरसिया ने कहा कि सेवा क्षेत्र में काशी की धरती पर यह सबसे बड़ा आयोजन है। इस मौके पर भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश के संयोजक डॉ. उत्तम ओझा, ट्रस्ट की सहयोगी प्रफुल्ला देवी, डॉ.रुचिता पटेल, डॉ. खुशबू यादव, डॉ. प्रतीक सावंत, डॉ. पूजा भूबा, डॉ. अमनप्रीत कौर, डॉ. नेहा अग्रवाल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी भाजपा नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर एवं शैलेंद्र मिश्रा आदि थे।

Whatsapp Join Banner Eng