Corona test 1

Varanasi administration issued toll free number: कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वाराणसी जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नम्बर

Varanasi administration issued toll free number: इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर पर फोन कर प्राप्त कर सकते है मदद

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 09 जनवरीः Varanasi administration issued toll free number: देश में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ ली हैं। इस बीच वाराणसी में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से सक्रिय हो गया है। विभाग ने समस्त व्यवस्था व सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए अपनी प्रक्रिया भी तेज कर दी है। इसी क्रम में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर सिगरा के शहीद उधान स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर का टोल फ्री नम्बर (Varanasi administration issued toll free number) जारी किया गया है ताकि कोविड की समस्या से पीड़ित कोई भी व्यक्ति अथवा उसका परिवार इस नम्बर पर काल कर मदद हासिल कर सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि टोल फ्री नम्बर 1077 पर कॉल कर कोई भी व्यक्ति कोविड सम्बन्धित जानकारी के साथ ही मदद हासिल कर सकता है। इसके अलावा 0542-2221937, 0542-2221941, 0542-2221942, 0542-2221944 के साथ ही 0542-2720005 पर भी कॉल कर मदद हासिल की जा सकती है। उन्होंने बताया कि कोविड पीड़ित किसी व्यक्ति को यदि एम्बुलेंस की जरूरत है अथवा उसे किसी भी अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है तो वह मोबाइल नम्बर 7307413510 पर कॉल कर मदद प्राप्त कर सकता है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Assembly election 2022: विधानसभा निर्वाचन 2022 की घोषणा के बाद वाराणसी में लागू हुई आदर्श आचार संहिता

सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि इन फोन नम्बरों से जनपदवासियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी वह यहां सम्पर्क कर तत्काल सहायता प्राप्त कर सकते है। उन्होने लोगों से अपील की है कि कोरोना के नए वैरिएंट से घबराने की आवश्यकता नहीं है। इसके बचाव के लिए मास्क लगाना, दो गज दूरी और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करना न भूलें। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण जरूर कराएं।

Whatsapp Join Banner Eng