Yogi

UP sugarcane price: योगी सरकार ने की गन्ने की कीमत में बढ़ोत्तरी, जानें नए दाम

UP sugarcane price: प्रति क्विंटल गन्ने की कीमत 25 रूपये बढ़ा दी गई हैं

लखनऊ, 26 सितंबरः UP sugarcane price: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी की घोषणा की हैं। अब प्रति क्विंटल गन्ने की कीमत 25 रूपये बढ़ा दी गई हैं। 315 रूपये प्रति क्विंटल गन्ने का मूल्य अब 340 रूपये होगा। किसान आंदोलन को लेकर यह बहुत बड़ा कदम माना जा रहा हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में किसानों का सम्मान होना चाहिए। बहुजन समाज पार्टी की सरकार के दौरान 21 चीनी मिलें बंद हुई थीं। बसपा ने औने-पौने दामों पर चीनी मिलों को बेच दिया था। 250-300 करोड़ रूपये की चीनी मिलों को 25-30 करोड़ रूपए में बेचने का काम हुआ था।

क्या आपने यह पढ़ा… Mount abu traffic: माउंट आबू रोड मार्ग पर अभी भी लगी हुई है वाहनों के आने-जाने के लिए लंबी कतारें

उन्होंने कहा कि अगर हम गेहूं खरीद की बात करें तो पिछली सरकार ने 19,02,098 किसानों को 12,808 करोड़ रूपए का भुगतान किया था। हमारी सरकार ने 43,75,574 किसानों को 36,504 करोड़ रूपए का गेहूं भुगतान उनके खाते में किया। उन्होंने किसानों के बिजली बिल का ब्याज माफ होने की बात भी कहीं।

Whatsapp Join Banner Eng