UP Night Curfew: उत्तरप्रदेश में रात्रि कर्फ्यू समय में किया गया बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

UP Night Curfew: उत्तरप्रदेश में अब रात्रि कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा

लखनऊ, 11 जुलाईः UP Night Curfew: उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय बदल दिया गया है। अब उत्तरप्रदेश में रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। लगातार कोशिशों के बाद उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रण में है।

उत्तरप्रदेश में अब तक 6 करोड़ 6 लाख 17 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। यह देश के किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोरोना टेस्टिंग है। कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जायेगी।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बता दें कि उत्तरप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नए 125 मामले सामने आये है वहीं 134 मरीज ठीक भी हुए है। 30 अप्रैल के बाद से ही एक्टिव केसों में गिरावट हो रही है और वर्तमान में 1,594 एक्टिव केस हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. Ambli Railway Crossing: 13 से 16 जुलाई 2021 तक चांदलोडिया और आंबली रोड स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नंबर 07 बंद रहेगा