Gujarat

Thakor and koli samaj picketing program in gujarat: गुजरात के गांधीनगर में ठाकोर और कोली समाज ने किया धरना कार्यक्रम, कर रहे यह मांग

Thakor and koli samaj picketing program in gujarat: कोली और ठाकोर समाज ने 20 प्रतिशत आरक्षण सहित प्रत्येक जिले में निःशुल्क होस्टल और स्कूलों की व्यवस्था की मांग की

गांधीनगर, 10 जूनः Thakor and koli samaj picketing program in gujarat: समस्त कोली और ठाकोर समाज की ओर से विविध मांगों के संबंध में गांधीनगर में धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोली और ठाकोर समाज को जनसंख्या के अनुसार प्रतिनिधित्व देने सहित रोजगार में अलग से 20 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने की मांग की। साथ ही साथ प्रत्येक जिले में निःशुल्क होस्टल और स्कूलों की व्यवस्था करने के लिए यह कार्यक्रम में मांग की गई है।

गुजरात में रहने वाले ठाकोर और कोली समाज के लोगों के साथ आजादी के 70 वर्ष बाद भी अन्याय हो रहा होने के आरोप के साथ गांधीनगर सत्याग्रह छावनी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। समस्त ठाकोर और कोली एकता मिशन तथा गुजरात ठाकोर समाज आरक्षण समिति के अजमलजी के ठाकोर ने बताया कि, भारत को स्वतंत्रता मिलने के सात दशक के बाद भी इस समाज के लोगों के पास व्यापार, धंधा या रोजगार के कोई स्रोत नहीं होने के कारण 90 प्रतिशत समाज गुलाम और लाचार है।

क्या आपने यह पढ़ा… Corona latest update in india: देश में कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, लगातार दूसरे दिन 7,000 से अधिक केस दर्ज, जानें ताजा आंकड़े

Thakor and koli samaj picketing program in gujarat: कोर कमेटी के मेम्बर ज्योतिबेन राठोड और कुंज राठोड सहित अग्रणी ने बताया कि कोली और ठाकोर विकास निगम को मिलने वाली ग्रांट को 1500 करोड़ की ग्रांट मंजूर करने के लिए पेशकश की। इसके अलावा समाज के लोगों को जनसंख्या के अनुसार 20 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई।

Thakor and koli samaj picketing program in gujarat: इतना ही नहीं जाति आधारित जनगणना करने की भी मांग की गई है। प्रत्येक जिले में समाज के लिए निःशुल्क आदर्श निवासी स्कूल और होस्टल बनाने की मांग की है। इस घरना कार्यक्रम में गुजरात में रहने वाले कोली और ठाकोर समाज के लोग गांधीनगर सत्याग्रह छावनी में उमड़े।

Hindi banner 02