Corona Test 600x337 1

Corona latest update in india: देश में कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, लगातार दूसरे दिन 7,000 से अधिक केस दर्ज, जानें ताजा आंकड़े

Corona latest update in india: देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा, दूसरे दिन सात हजार से अधिक मामले दर्ज

नई दिल्ली, 10 जूनः Corona latest update in india: भारत में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ ली हैं। नए मामलों में आये दिन इजाफा होते ही जा रहा हैं। आज लगातार दूसरे दिन सात हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 7,584 मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले कल गुरुवार को कोरोना के 7,240 मामले सामने आए थे। साथ ही साथ बीते 24 घंटे में इस संक्रमण से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी हैँ।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई हैं। इससे पहले कल 9 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं इससे 3,791 मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना के नए मामलों के मुकाबले रिकवर कम होने के कारण सक्रिय मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर अब 36,267 हो गए हैं। अब तक इस संक्रमण से 5 लाख 24 हजार 747 मरीजों की मौत हुई हैँ। हालांकि इस संक्रमण से अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 44 हजार 092 लोग ठीक भी हुए हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Firing in america: अमेरिका में एक बार फिर चली गोलियां, हमलावर ने तीन को उतारा मौत के घाट

Advertisement

कोरोना से 5 सबसे संक्रमित राज्य

Corona latest update in india: बात करें 5 सबसे संक्रमित राज्यों की तो महाराष्ट्र में सबसे अधिक 2813, केरल में 2193, दिल्ली में 622, कर्नाटक में 471 और हरियामा में 348 मामले सामने आए हैं। देश में मिले कुल मामलों में से 85 प्रतिशत इन्हीं 5 राज्यों में से हैँ। वहीं अकेले महाराष्ट्र में 37.09 प्रतिशत मामले मिले हैं।

सरकार ने राज्यों से सतर्क रहने को कहा

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को सतर्क रहने के लिए कहा हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से देश के सभी राज्यों को पत्र लिखा हैं। पत्र में कोरोना के नियमों का पालन कराने और टेस्टिंग व ट्रेसिंग करने के लिए भी कहा हैं।

Hindi banner 02