Dhanbad sona sobaran

Sona-Sobran Dhoti Saree Distribution Scheme: सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना का धनबाद में भी हुआ शुभारंभ

Sona-Sobran Dhoti Saree Distribution Scheme: एक वित्तीय वर्ष में लाभुकों को 2 बार 10-10 रूपए में साड़ी और धोती मिलेगी।

  • 4 लाख 26 हजार 211 लाभुक होंगे लाभान्वित

रिपोर्ट: शैलेश रावल
धनबाद, 22 सितम्बर:
Sona-Sobran Dhoti Saree Distribution Scheme: आज न्यू टाउन हॉल में सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना का शुभारंभ किया गया। न्यू टाउन हॉल में दुमका से मुख्यमंत्री, झारखंड हेमंत सोरेन के संबोधन का ऑनलाइन सीधा प्रसारण किया गया।

इस अवसर पर विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि इस योजना को साहिबगंज में कुछ वर्ष पहले शुरू किया गया था। राज्य सरकार ने गरीब परिवारों के लिए 5 रुपए में मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, एक रुपए प्रति किलो चावल देने, विधवा सम्मान योजना सहित अन्य योजनाएं लागू की। कोरोना काल में मुख्यमंत्री दल भात योजना से राज्य के करोड़ों लोग लाभान्वित हुए।

उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि जिले के बीपीएल परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। इससे 4 लाख 26 हजार 211 लाभुक लाभान्वित होंगे। एक वित्तीय वर्ष में लाभुकों को 2 बार 10-10 रूपए में साड़ी और धोती मिलेगी। इसका वितरण पीडीएस दुकानों पर ई-पोस मशीन से सत्यापित कर पारदर्शिता से किया जाएगा।

कार्यक्रम में विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, सांसद प्रतिनिधि नितीन भट्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

मंच का संचालन घनश्याम दुबे ने किया। लाभुकों के बीच धोती एवं साड़ी का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दुमका से सोना-सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना का किया शुभारंभ

Whatsapp Join Banner Eng