PM Modi 2

PM US visit: पीएम का अमेरिका में हुआ जोरदार स्वागत, आज कई प्रमुख कंपनियों के सीईओ से करेंगे मुलाकात

PM US visit: नरेंद्र मोदी वाशिंगटन दौरे के दौरान व्यक्तिगत रूप से हो रहे पहले क्वाड लीडर्स सम्मेलन में भाग लेंगे

नई दिल्ली, 23 सितंबरः PM US visit: पीएम मोदी ने दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए भारतीय प्रवासियों की प्रशंसा की हैं। मोदी के वाशिंगटन पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम का विमान जैसे ही हवाई अड्डे पर उतरा उसके तुरंत बाद भारतीय अमेरिकियों के एक समूह ने उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन दौरे के दौरान व्यक्तिगत रूप से हो रहे पहले क्वाड लीडर्स सम्मेलन में भाग लेंगे और द्विपक्षीय बैठक करेंगे। पीएम इसके बाद न्य़ूयोर्क के लिए रवाना होंगे जहां वे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में हिस्सा लेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा… Delhi Skill and Entrepreneurship University: कौशल विश्वविद्यालय ने फैसिलिटीज मैनेजमेंट में शुरू किया देश का पहला डिग्री प्रोग्राम

Advertisement

पीएम आज अमेरिका में कई वैश्विक सीईओ के साथ चर्चा करेंगे। इन सीईओ में दो भारतीय हैं- एडोब के शांतनु नारायण और जनरल एटॉमिक्स के विवेक लाल। इसके अलावा अन्य तीन सीईओ- क्वालकॉम के क्रिस्टियानो ई आमोन, फर्स्ट सोलर के मार्क विडमार और ब्लैकस्टोन के स्टीफन ए श्वार्जमैन हैं।

Whatsapp Join Banner Eng