Rajkot Station edited scaled e1634047508801

Rajkot division train traffic affected: राजकोट मंडल के वांकानेर-दलड़ी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा

Rajkot division train traffic affected: इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी

राजकोट, 12 अक्टूबरः Rajkot division train traffic affected: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल के वांकानेर-दलड़ी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण निम्नानुसार है।

निरस्त ट्रेनें

  1. दिनांक 14 से 26 अक्टूबर 2021 तक ट्रेन संख्या 02960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी स्पेशल निरस्त रहेगी।
  2. दिनांक 13 से 25 अक्टूबर 2021 तक ट्रेन संख्या 02959 वडोदरा जामनगर इंटरसिटी स्पेशल निरस्त रहेगी।

रिशेड्यूल ट्रेनें

दिनांक 14 एवं 21 अक्टूबर 2021 को ट्रेन संख्या 09069 ओखा-वाराणसी स्पेशल ओखा से 2:20 घंटे देरी से 16:25 बजे रवाना होगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Trains route divert: अहमदाबाद से चेन्नई सेंट्रल और यशवंतपुर को जाने वाली ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

मार्ग में देरी से चलने वाली ट्रेनें

  1. दिनांक 15 अक्टूबर 2021 को ट्रेन संख्या 05045 गोरखपुर-ओखा स्पेशल मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट होगी।
  2. दिनांक 19 अक्टूबर 2021 को ट्रेन संख्या 09238 रीवा-राजकोट स्पेशल मार्ग में 40 मिनट रेगुलेट होगी।
  3. दिनांक 19 अक्टूबर 2021 को ट्रेन संख्या 09567 तूतीकोरिन-ओखा स्पेशल ट्रेन मार्ग में एक घंटा रेगुलेट होगी
  4. दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को ट्रेन संख्या 05045 गोरखपुर-ओखा स्पेशल मार्ग में 1 घंटे 20 मिनट रेगुलेट होगी
  5. दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को ट्रेन संख्या 09124 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर स्पेशल मार्ग में 10 मिनट रेगुलेट रहेगी।

यात्री इन ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधितविस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng