Trains route divert: अहमदाबाद से चेन्नई सेंट्रल और यशवंतपुर को जाने वाली ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Trains route divert: स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के कारण अहमदाबाद–चेन्नई सेंट्रल और अहमदाबाद–यशवंतपुर स्पेशल ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

अहमदाबाद, 12 अक्टूबरः Trains route divert: सेंट्रल रेलवे के सोलापुर मंडल के भालवनी और वाशिम्बे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के कारण अहमदाबाद–चेन्नई सेंट्रल और अहमदाबाद–यशवंतपुर स्पेशल ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। Trains route divert: मण्डल रेल प्रवक्ता के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

क्या आपने यह पढ़ा…. Domestic flights ban lifted: घरेलू उड़ानों पर लगी पाबंदी हटी, इस तारीख से पूरी क्षमता से चलाने की इजाजत

  1. दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 09054 अहमदाबाद – चेन्नई सेंट्रल स्पेशल वाया सूरत, जलगांव, भुसावल, वर्धा, बल्लारशाह, सिकंदराबाद व रायचूर होकर चलेगी।
  2. दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को चेन्नई सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन संख्या 09053 चेन्नई सेंट्रल – अहमदाबाद वाया रायचूर, सिकंदराबाद, बल्लारशाह, वर्धा, भुसावल, जलगांव व सूरत होकर चलेगी।
  3. दिनांक 18 व 25 अक्टूबर 2021 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 09220 अहमदाबाद – चेन्नई सेंट्रल स्पेशल वाया सूरत, जलगांव भुसावल, वर्धा, बल्लारशाह, सिकंदराबाद व रायचूर होकर चलेगी।
  4. दिनांक 20 व 27 अक्टूबर 2021 को चेन्नई सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन संख्या 09219 चेन्नई सेंट्रल – अहमदाबाद स्पेशल वाया रायचूर, सिकंदराबाद, बल्लारशाह, वर्धा, भुसावल, जलगांव व सूरत होकर चलेगी।
  5. दिनांक 19 व 26 अक्टूबर 2021 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 06501 अहमदाबाद – यशवंतपुर स्पेशल वाया जलगांव, वर्धा, बल्लारशाह, सिकंदराबाद व रायचूर होकर चलेगी।
  6. दिनांक 17 व 24 अक्टूबर 2021 को यशवंतपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 06502 यशवंतपुर – अहमदाबाद वाया रायचूर, सिकंदराबाद, बल्लारशाह, वर्धा व जलगांव होकर चलेगी।
Whatsapp Join Banner Eng