Flight

Domestic flights ban lifted: घरेलू उड़ानों पर लगी पाबंदी हटी, इस तारीख से पूरी क्षमता से चलाने की इजाजत

Domestic flights ban lifted: उड़ानों का संचालन पूरी क्षमता से किया जा सकेगा

नई दिल्ली, 12 अक्टूबरः Domestic flights ban lifted: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए नागरिक विमानन मंत्रालय ने महत्वपूर्ण फैसला लिया हैं। मंत्रालय ने 18 अक्टूबर से घरेलू व्यावसायिक उड़ानों में यात्रियों की क्षमता को लेकर लागू पाबंदियां हटाने का आदेश दिया हैं। इससे उड़ानों का संचालन पूरी क्षमता से किया जा सकेगा।

सितंबर में सरकार ने घरेलू उड़ानों की यात्री क्षमता 72.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 85 प्रतिशत कर दी थी। अब अगले सोमवार से शत प्रतिशत क्षमता के साथ देश में उड़ानों का संचालन किया जा सकेगा। यानी अब घरेलू उड़ानों में पहले की तुलना में अधिक यात्रा सफर कर सकेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Padma vibhushan girija devi complex: वाराणसी में पद्मविभूषण गिरिजा देवी संकुल के उच्चीकरण कार्यों को तीव्र करने का निर्देश

Advertisement

पूर्ण यात्री क्षमता से उड़ानों के संचालन की इजाजत देने के साथ ही मंत्रालय ने एयर लाइंस व एयरपोर्ट आपेरटरों से यह भी कहा है कि वे कोविड-19 को फैलने से रोकने के उपाय सुनिश्चित करें और यात्रा के दौरान कोविड अनुकूल व्यवहार का कठोरता से पालन कराएं।

Whatsapp Join Banner Eng