Padma vibhushan girija devi complex: वाराणसी में पद्मविभूषण गिरिजा देवी संकुल के उच्चीकरण कार्यों को तीव्र करने का निर्देश

Padma vibhushan girija devi complex: उपाध्यक्षा ईशा दूहन ने किया स्थलीय निरीक्षण

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 12 अक्टूबरः Padma vibhushan girija devi complex: चौकाघाट स्थित पद्मविभूषण गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल के उच्चीकरण कार्यों की प्रगति पर वीडीए की उपाध्यक्षा ईशा दूहन ने असंतोष व्यक्त की। संकुल के निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्यों को अपनी शीर्ष प्राथमिकता में रखने के कारण उपाध्यक्षा लगातार स्वयं मॉनिटरिंग कर रहीं हैं।

Padma vibhushan girija devi complex: उपाध्यक्ष ने चौकाघाट स्थित पद्यमविभूषण गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल परिसर में मल्टीपरपज हाल के उच्चीकरण कार्य के स्थल निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण के दौरान ईशा दुहन, उपाध्यक्ष के अतिरिक्त आशुतोष श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता/प्रभारी अधिकारी (निर्माण), वा.वि.प्रा., आनंद कुमार मिश्रा अधिशासी अभियंता, अनिल कुमार दुबे, सहायक अभियंता, अतुल मिश्रा, अवर अभियंता, एवं कार्यकारी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Padma vibhushan girija devi complex: स्थल निरीक्षण के दौरान परियोजना के संबंध में उपाध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रश्नगत परियोजना के समस्त फ्लोरिंग, इंटरलाकिंग एवं बाहरी विकास कार्यो को एक सप्ताह में पूर्ण कराये जाये। परियोजना का लोकार्पण शीघ्र ही किया जाना प्रस्तावित है, ऐसी दशा में परियोजना के समस्त सिविल कार्यों के वाह्य विकास कार्यों को शिफ्टो में एवं आवश्यकतानुसार मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए प्रत्येक दशा में निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. PM Modi new consultant: अमित खरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नये सलाहकार नियुक्त

दिव्यांगजनों की सुविधायुक्त आवागमन हेतु हाल के प्रवेश द्वार पर रैम्प के निर्माण हेतु परियोजना अभियन्ताओं एवं कार्यकारी संस्था को निर्देशित किया गया। परियोजना से संबन्धित अभियन्ताओं को भी लगातार निरीक्षण करते हुए प्रत्येक दशा में निर्धारित समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Padma vibhushan girija devi complex: चौकाघाट स्थित पद्यमविभूषण गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल परिसर में मल्टीपरपज हाल के उच्चीकरण कार्य के स्थल पर पूर्व के निरीक्षण तथा वर्तमान निरीक्षण के मध्य कार्य की प्रगति को देखते हुए उपाध्यक्ष महोदया द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य को गुणवत्तापूर्वक कराने हेतु एवं परियोजना के टाइम लाइन के अनुसार समय कार्य को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Whatsapp Join Banner Eng