oxygen concentrator varanasi

oxygen concentrator: शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने दिए पंद्रह ऑक्सीजन कन्संट्रेटर

oxygen concentrator: उत्तरी विधानसभा के 15 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीनें प्रदान की।

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 25 जून:
oxygen concentrator: उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार को सर्किट हाउस वाराणसी में उत्तरी विधानसभा के 15 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीनें प्रदान की। पेटीएम संस्था के सीएसआर से प्रदत्त यह सभी मशीने मुख्य चिकित्साधिकारी की निगरानी में सभी प्रमुख शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना संक्रमित मरीजों व अन्य गंभीर रोगियों के लिए ऑक्सीजन की कमी को दूर करेंगी।

यह भी पढ़े…..आत्मनिर्भर भारत हेतु शोध को बढ़ावा देने की आवश्यकता…प्रो. अलका सिंह

oxygen concentrator: 5 लीटर व 10 लीटर की क्षमता वाले ऑक्सीजन कनसंट्रेटर से एक साथ दो लोगों को ऑक्सीजन दी जा सकेगी। सर्किट हाउस में कोरोना काल में अहम योगदान देते हुए और अपने पिता की मृत्यु के दौरान भी कोरोना से जूझ रहे मरीजों का निरंतर खयाल रखने के लिए सीएमओ को बधाई भी दी।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए यहां क्लिक करें।

इस दौरान सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के मुख्य चिकित्साधिकारी, पेटीएम से प्रियांशु मिश्रा, काशी अभ्युदय संस्था के अध्यक्ष आदित्य दूबे, जिला महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, अरविंद सिंह, पार्षद मदन दूबे, पार्षद सुनील सोनकर, संदीप रघुवंशी उपस्थित रहे।