Navratri 1

Navratri celebration in gujarat: गुजरात में नवरात्रि की तैयारियां पूर्ण, सोसायटियों में की गई मां की स्थापना

Navratri celebration in gujarat: अहमदाबाद के आर्किड हाइट्स शेला सोसाइटी में भी मां अबे की धूमधाम से स्थापना की गई

अहमदाबाद, 26 सितंबरः Navratri celebration in gujarat: मां भगवती की आराधना के पवित्र पर्व नवरात्रि की आज से शुरू हो चुकी हैं। पूरे नौ दिन तक चलने वाले इस पर्व में भक्त मां भगवती की उपासना करेंगे। हर जगह अलग-अलग तरह से इस त्योहार को मनाया जाता है।

Maa ambe

गुजरात में डांडिया और गरबा खेलकर लोग मां के नौ दिनों में आनंद करते हैं। हर कोई अपने तरीके से मां को श्रद्धा अर्पित करता हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Desh Ki Aawaz (@deshkiaawaz)

गुजरात में दो साल बाद नवरात्रि का आयोजन किया जा रहा हैं। इसको लेकर भक्तों में काफी उत्साह का माहौल हैं। सभी जगह तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इसी कड़ी में कई लोगों ने आज सुबह अपने घरों और सोसायटियों में मां अबे की स्थापना की।

Maa ambe puja

अहमदाबाद स्थित आर्किड हाइट्स शेला सोसाइटी में भी मां अबे की धूमधाम से स्थापना की गई। इस दौरान लोगों में काफी उमंग दिखाई दिया। स्थापना के साथ ही सोसायटी के सदस्यों ने मां की पूजा-अर्चना हैं।

Navratri decoration

सोसायटी में अब नौ दिन धार्मिक माहौल बना रहेगा। लोग बड़ी चहल-पहल के साथ मां अंबा का गरबा घूमेंगे।

Lighting

शाम से ही ठोल-नगारे और लाउडस्पीकरों की आवाज से वातावरण भक्तिमय हो जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा….. Jacqueline fernandez: मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मिली अंतरिम जमानत, पढ़ें पूरा मामला….

Hindi banner 02