National service Scheme

National service Scheme: राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ समापन

National service Scheme: वी के एम मे संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम इकाई द्वारा आयोजित, सप्ताह व्यापी शिविर मे छात्राओं ने अपने धरोहर को जाना

  • छात्राओं ने रक्तदान के प्रति जागरूकता हेतु असरदार नुक्कड़ नाटक किये प्रस्तुत

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 11 मार्च:
National service Scheme: वसन्त कन्या महाविद्यालय मे संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई द्वारा ‘सप्त दिवसीय विशेष शिविर’ का सफलता पूर्वक समापन हो गया. समापन समारोह प्रारंभ प्रार्थना एवं योग से हुआ.
द्वितीय सत्र में छात्राएं अपने धरोहरों से परिचित हुई. इस कड़ी मे सर्वप्रथम छात्राओं की टोली भदैनी स्थित रानी लक्ष्मी बाई की जन्म स्थली पहुंची. यहाँ घोड़े पर सवार रानी लक्ष्मीबाई की विशाल प्रतिमा ने छात्राओं को खूब आकर्षित किया. इसके बाद सभी छात्राओं ने बनारस के विश्व प्रसिद्ध घाटों का भ्रमण किया. बनारस के घाटों के निर्माण इतिहास को भी जाना। यहां के स्थापत्य से भी रूबरू हुई।

यह भी पढ़ें:- Modi ki Guarantee: मोदी ने दी गारंटी, अनंत काल तक विकास का गढ़ बना रहेगा आजमगढ़

तीसरे सत्र में  स्वयं सेविकाओं ने रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत की।आईएमएस काशी हिन्दू विश्वविद्यालय  से डॉ. आशुतोष और उनके समूह द्वारा स्वयं सेविकाओं के रक्त समूह तथा हीमोग्लोबिन की जांच की गई। जिसमे वार्ड के लोगों ने भी सहभागिता की।

समापन सत्र मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना  काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. आर. एन. मीणा  तथा नगवां पार्षद श्रीमती माधुरी सिंह रहीं. विशिष्ट अतिथि  डॉ. मंजू कुमारी, वसन्त कन्या महाविद्यालय, डॉ. आशुतोष  एवं डॉ. लाहिरी मीणा रहे। समापन में  स्वयं सेविकाओं  ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गणेश वंदना, समूह गान, कविता वाचन, नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। सप्त दिवसीय शिविर का आयोजन प्राचार्या  डॉ. रचना श्रीवास्तव एवं कार्यकारी प्राचार्या डॉ. शांता चैटर्जी  के निर्देशन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें