CAA Notification Issue

CAA Notification Issue: भारत में आज से CAA लागू, सरकार ने जारी की अधिसूचना

नई दिल्ली, 11 मार्चः CAA Notification Issue: केंद्र की मोदी सरकार ने आज देश में CAA लागू करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस प्रकार, नागरिकता संशोधन कानून आज आधिकारिक तौर पर भारत में लागू हो जाएगा। सबसे खास बात यह है कि इसके लागू होते ही पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिल सकेगी।

वहीं दूसरी ओर सीएए लागू होते ही देशभर में पुलिस अलर्ट हो गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग की सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इतना ही नहीं छुट्टियों में घर गए सभी जवानों को भी वापस बुला लिया गया है।

बता दें कि, CAA को दोनों सदनों से पारित हुए पांच साल बीत चुके हैं। इस बीच अब केंद्र सरकार ने अगले लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले देश में इसे लागू कर दिया है।

क्या आपने यह पढ़ा… National service Scheme: राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ समापन

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें