MCV Toll Free No. होली के अवसर पर नगर निगम वाराणसी ने जारी किया टोल फ्री नम्बर
MCV Toll Free No: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जनता की समस्यायों के त्वरित समाधान हेतु जोनवार अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर किया जारी

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 13 मार्च: MCV Toll Free No: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे नगर निगम द्वारा टोल फ़्री नंबर जारी किया गया है. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर होली त्यौहार के दृष्टिगत नगर में आम जन की सहूलियत के लिए मृत जानवर उठान, साफ सफाई व्यवस्था इत्यादि समस्याओं के साथ ही नगर निगम के अतिरिक्त अन्य विभिन्न प्रकार की शिकायतों का समाधान करने के उद्देश्य से शिकायत दर्ज कराने हेतु, जोनवार टोल फ्री नंबरों को जारी किया गया है,
टोल फ्री न. का विवरण :-
जोनल अधिकारियों के नम्बर:-
- आदमपुर जोन-मृत्युंजय नारायण मिश्र- 9452762627
- भेलूपुर जोन- कृष्ण चंद्र – 8417960695
- दशाश्वमेध जोन – जितेन्द्र कुमार आनंद – 8601872663
- कोतवाली जोन – जयकुमार- 8318791270
- वरूणापार – जितेंद्र कुमार आनंद – 8601872663
- रामनगर – मृत्युंजय नारायण मिश्र – 9452762627
- सारनाथ – अनुपम त्रिपाठी – 8601872888
- ऋषि मांडवी – शिखा मौर्या – 9305220466
- पेयजल एवं सीवरेज की समस्या हेतु जलकल के दो सहायक अभियंता, कौशल कुमार कौशिक, मो0 9151023807 की तैनाती कंट्रोल कमांड सेंटर में प्रातः 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक एवं विकास कुमार निषाद, मो0 9151023809 की तैनाती अपराह्न 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है।
यह भी पढ़ें:- E-office implementation for VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण को ई-ऑफिस क्रियान्वयन में प्रदेश मे मिला दूसरा स्थान
कमांड सेंटर टोल फ्री नम्बर:- टोल फ्री –1533 पर नगरीय समस्या से संबंधित फोन कर समस्या का निदान कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें