E-office implementation for VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण को ई-ऑफिस क्रियान्वयन में प्रदेश मे मिला दूसरा स्थान
E-office implementation for VDA: उत्तर प्रदेश में डिजिटल प्रशासन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ी उपलब्धि

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 13 मार्च: E-office implementation for VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने ई-ऑफिस क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। शासनादेश के तहत, सभी पत्रावलियों का संचालन ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही किया जा रहा है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी और पारदर्शिता आई है।
ई-ऑफिस क्रियान्वयन को लेकर शासन द्वारा की गई मूल्यांकन प्रक्रिया में वाराणसी विकास प्राधिकरण ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर डिजिटल प्रशासन की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। इस दौरान E-File Created: 1881, E-File Moved: 14346, E-Receipt Created: 3351, E-Receipt Moved: 31705 फाइल प्रस्तावित की गई, यह प्रणाली सरकारी कार्यों को ऑनलाइन और पेपरलेस बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे फाइलों की गति बढ़ी है और कार्यों में पारदर्शिता आई है।
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, यह उपलब्धि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत सुशासन को बढ़ावा देने के प्रयासों का परिणाम है। वाराणसी विकास प्राधिकरण आगे भी डिजिटल प्रणाली को मजबूत करने और बेहतर प्रशासनिक सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वाराणसी विकास प्राधिकरण के ई-ऑफिस क्रियान्वयन की मुख्य विशेषताओं मे समस्त पत्रावलियों का संचालन अब डिजिटल माध्यम से किया जा रहा है।
ई-ऑफिस प्रणाली से निर्णय प्रक्रिया तेजी से पूरी हो रही है, जिससे नागरिकों को समय पर सेवाएं मिल रही हैं।सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ी है।डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए फाइलों की स्थिति की रियल-टाइम निगरानी संभव हो रही है।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें