Rajkot railway crossing closed: राजकोट स्थित एयरपोर्ट फाटक 7 दिन बंद रहेगा
Rajkot railway crossing closed: राजकोट स्थित एयरपोर्ट फाटक मैंटेनेंस कार्य हेतु 7 दिन आंशिक रूप से बंद रहेगा

राजकोट, 12 मार्च: Rajkot railway crossing closed: राजकोट मंडल के राजकोट-भक्तिनगर सेक्शन में स्थित रेलवे क्रॉसिंग नं. 4 (एयरपोर्ट फाटक) मैंटेनेंस कार्य हेतु 7 दिनों के लिए 18 मार्च से लेकर 24 मार्च, 2025 तक आंशिक रूप से बंद रहेगा। विवरण इस प्रकार है:
1)18 मार्च से लेकर 21 मार्च तक यह फाटक पर वन वे ट्राफिक रहेगा यानि कि एक तरफ पूरी तरह से बंद और दूसरी तरफ सड़क यातायात के लिए खुला रहेगा।
2) 22 मार्च को रात्रि में 22.00 बजे से लेकर 23 मार्च को सुबह 04.00 बजे तक यह फाटक सड़क यातायात के लिए दोनों तरफ पूरी तरह से बंद रहेगा।
3) 23 मार्च को रात्रि में 22.00 बजे से लेकर 24 मार्च को सुबह 04.00 बजे तक यह फाटक सड़क यातायात के लिए दोनों तरफ पूरी तरह से बंद रहेगा।
4) 24 मार्च को यह फाटक पर वन वे ट्राफिक रहेगा यानि कि एक तरफ पूरी तरह से बंद और दूसरी तरफ सड़क यातायात के लिए खुला रहेगा।
सड़क उपयोगकर्ता इस अवधि के दौरान आम्रपाली अंडर पास और राजकोट-भक्तिनगर सेक्शन में स्थित रेलवे क्रॉसिंग नं. 3 (भोमेश्वर फाटक) का इस्तेमाल कर सकते है।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें