Maharashtra Hindi Sahitya Academy Award

Maharashtra Hindi Sahitya Academy Award: साहित्यकार वीरेंद्र ओझा को दिया जायेगा महाराष्ट्र हिंदी साहित्य अकादमी पुरष्कार

Maharashtra Hindi Sahitya Academy Award: वीरेन्द्र ओझा को उनकी कृति “इलाहाबाद डायरी – एक गैर मामूली दास्तान” के लिए ‘जैनेन्द्र कुमार उपन्यास पुरस्कार – स्वर्ण’ से किया जाएगा सम्मानित

  • अकादमी द्वारा पुरुस्कार स्वरुप 75000 रुपए की नगद राशि के साथ ‘सम्मान चिन्ह’ और ‘सम्मान पत्र’ किया जायेगा प्रदान
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 13 मार्च:
Maharashtra Hindi Sahitya Academy Award: महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2023 – 24 के लिये साहित्य पुरस्कारों की घोषणा की गयी है। शासन निर्णय के अनुसार प्रयागराज निवासी वीरेन्द्र ओझा को अकादमी द्वारा उनकी रचना ‘’इलाहाबाद डायरी – एक गैर मामूली दास्तान’’ के लिये ‘जैनेन्द्र कुमार उपन्यास पुरस्कार – स्वर्ण’ हेतु चयनित किया गया है। श्री ओझा भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी है तथा वर्तमान में मुंबई में ‘प्रधान आयकर आयुक्त’ के पद पर पद स्थापित है।

यह भी पढ़ें:- MCV Toll Free No. होली के अवसर पर नगर निगम वाराणसी ने जारी किया टोल फ्री नम्बर

18 मार्च 2025 को अकादमी द्वारा आयोजित हिंदी साहित्य पुरुस्कार प्रदान समारोह में ओझा को उक्त पुरुस्कार से सम्मानित किया जायेगा। जिसके तहत उन्हें महाराष्ट्र सरकार की ओर से 75000 रुपये की नगद राशि के साथ – साथ ‘सम्मान – चिन्ह’ और ‘सम्मान – पत्र’ भी प्रदान किया जायेगा।

BJ ADVT

वीरेन्द्र ओझा अपने प्रशासनिक दायित्वो के साथ साथ साहित्य एवं खेलों में भी रुचि रखते हैं। श्री ओझा द्वारा रचित काव्य संग्रह ‘कुछ शब्द मेरे’ एवं दो उपन्यास – ‘इलाहाबाद डायरी – एक गैर मामूली दास्तान’ एवं ‘दास्तान और भी है’ प्रकाशित हो चुका है। श्री ओझा लम्बी दूरी के मैराथन धावक भी है और उनके द्वारा कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी भागीदारी की गयी है। ओझा ने दक्षिण अफ्रीका की 89 किमी की कठिन पहाड़ियों के अल्ट्रा – मैराथन में कांस्य पदक प्राप्त किया है तथा भारत में गुवाहाटी से शिलांग तक की 101 किमी की दौड़ स्वच्छ धन अभियान के लिये किया गया है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें