Lockdown: महाराष्ट्र में हालात बेकाबू, उद्धव सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, संपूर्ण लॉकडाउन के संकेत

lockdown, news flash

Lockdown: महाराष्ट्र में हालात बेकाबू, उद्धव सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, संपूर्ण लॉकडाउन के संकेत


मुंबई, 10 अप्रैल : महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक है। सरकार द्वारा कई उक्त कदम उठाने के बाद भी यहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहा है। राज्य सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलायी है। सीएम उद्धव ठाकरे इस बैठक के बाद लॉकडाउन का ऐलान कर सकते हैं।

Whatsapp Join Banner Eng

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 58,993 ताजा मामले सामने आये हैं, जिसे देखते हुए सीएम ने ये महत्‍वपूर्ण बैठक बुलाई है. राज्‍य के स्वास्‍थ्‍य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों में कुल 45,391 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं और 301 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री असलम शेख ने बताया कि हमने आज से वीकेंड लॉकडाउन लगाया है, अगर लोग नहीं मानेंगे तो ऐसे में सख्त कार्रवाई करनी होगी और बड़ा कदम उठाना होगा।

ADVT Dental Titanium

यह भी पढ़े…..Remdesivir injection: सीआर पाटिल के सवाल पर भड़के सीएम रुपाणी बोले- मुझे क्या मालूम