VDA

Land Acquisition Software: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने प्रारम्भ की आनलाईन “भूमि अधिग्रहण सॉफ्टवेयर”

Land Acquisition Software; जन सामान्य से जुड़े सभी कार्यों में पारदर्शिता है प्राधिकरण की प्राथमिकता

कोटक महिंद्रा बैंक ने डेवलप किया है भूमि अधिग्रहण सॉफ्टवेयर(Land Acquisition Software)

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 20 जुलाई:
Land Acquisition Software: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) के संसदीय क्षेत्र में जनहित से जुड़े सभी कार्यों को त्वरित और पारदर्शी करने हेतु डिजिटल तकनीक का भरपूर उपयोग किया जा रहा है. इसी सन्दर्भ में वाराणसी विकास प्राधिकरण में Land Acquisition सॉफ्टवेयर का शुभारम्भ सुनील कुमार वर्मा , सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया. इस शुभारम्भ के अवसर पर विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण तथा कोटक बैंक के प्रवीण उपाध्याय जोनल हेड, शशांक शेखर सिंह, मुख्य प्रबंधक और संदीप मिश्रा रिलेशनशिप मैनेजर उपस्थित रहे.

वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) की उपाध्यक्ष ईशा दूहन (Isha DUhan) की प्राथमिकता है कि सभी कार्यों में पारदर्शिता लायी जाये. जनसामान्य से जुड़े सभी कार्यों को सरल एवं सुविधाजनक बनाया जाये । इसी क्रम में प्राधिकरण द्वारा पारदर्शिता की ओर कदम बढाते हुए ऑनलाइन Land Acquisition सॉफ्टवेर का निर्माण कराया है।

यह भी पढ़ें:-Sawan maas: आ गया है सावन मास…!

इस साफ्टवेयर के माध्यम से विकास प्राधिकरण से सम्बन्धित समस्त आवाप्ति अनुभाग से सम्बंधित अभिलेखों के संरक्षण एवं अन्य आवश्यक जानकारियों की तत्काल उपलब्धता हेतु इस सॉफ्टवेयर को विकसित किया गया है । इस सॉफ्टवेयर पर लैंड बैंक हेतु अर्जन की समस्त कार्यवाहियों से सम्बंधित सूचना दर्ज की जाएगी । भूमि अर्जन हेतु चयनित ग्राम के सर्वे से लेकर धारा-4, धारा -6 तथा काश्तकारों के मुआवजा सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं दर्ज होंगी।

उक्त सॉफ्टवेयर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के माध्यम से वी डी ए हेतु विकसित कराया गया है.

Hindi banner 02