Kashi MP Cultural Festival 2023: “काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव” का आगाज 1 सितंबर से…

  • संत अतुलानंद कन्वेंट स्कूल में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ स्टाम्प मंत्री, महापौर, कमिश्नर एवं जिलाधिकारी की उपस्थिति में होगा

Kashi MP Cultural Festival 2023: नगरीय क्षेत्र में 20 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 41 कार्यक्रम स्थल चयनित स्थलों पर एक साथ कार्यक्रम शुरू होगा

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 31 अगस्त: Kashi MP Cultural Festival 2023: सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने, नवीन प्रतिभाओं को चिन्हित कर उन्हें बड़ा मंच प्रदान तथा अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से दुनिया को परिचित कराने के उद्देश्य से 1 सितंबर शुक्रवार से 24 सितंबर तक जनपद में न्याय पंचायत, ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले “काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव” का आगाज आज से होगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत गायन, वादन, नृत्य, नुक्कड़ नाटक की विधाओं व उपविधाओं में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 01 सितंबर शुक्रवार को जनपद के चयनित 61 कार्यक्रम स्थलों पर शुरू होगा। जिसमें नगरीय क्षेत्र में 20 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 41 कार्यक्रम स्थल चयनित किए गए हैं।

संत अतुलानंद कन्वेंट स्कूल में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी, कमिश्नर कौशल राज शर्मा एवं जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की उपस्थिति में होगा। जबकि इसी दिन अन्य समस्त कार्यक्रम स्थलों पर भी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ होगा।

उक्त के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि किन्ही कारणों से प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग नहीं कर पाने वाले, छूटे हुए लोग कोतवाली जोन में हरिश्चंद्र बालक इंटर कॉलेज मैदागिन, भेलूपुर जोन में सनबीम भगवानपुर, वरुणापार जोन में संत अतुलानंद कन्वेंट स्कूल, दशाश्वमेध जोन में मुकुलारनयम इंटर कॉलेज तथा आदमपुर जोन में प्रभु नारायण इंटर कॉलेज स्थित पांच कार्यक्रम स्थलों पर 12 व 13 सितंबर को उक्त सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकते हैं तथा 1 सितंबर से 11 सितंबर तक ऐसे लोग जिन्होंने उक्त प्रतियोगिता के लिए आवेदन नहीं किया है, वे उपरोक्त केंद्रों जाकर आवेदन कर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Sunthi Effective in Corona Virus: रसोई में मौजूद इस चीज से रोके कोरोना, अध्ययन में हुआ खुलासा…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें