Kashi Hearse Vehicles

Kashi Hearse Vehicles: काशी में शव वाहनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन

whatsapp channel

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 27 मार्चः
Kashi Hearse Vehicles: बनारस शहर के व्यस्ततम क्षेत्र मैदागिन- काशी विश्वनाथ मंदिर- गोदौलिया मार्ग जहां से मणिकर्णिका द्वार होकर मणिकर्णिका घाट पर शव लेकर लोग जाते थे। लेकिन शव वाहनों को अब बदले गये मार्ग से जाना होगा। नई व्यवस्था के अनुसार अब शव वाहनों को भदउ चुंगी राजघाट होते हुये महिसासुर घाट जाना होगा। गाड़ियों की पार्किंग यही होंगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Debit Card Charges Hike: डेबिट कार्ड यूजर्स को एसबीआई का बड़ा झटका, अब देना होगा अधिक चार्ज

इस संबंध में आज जिलाधिकारी एस राजलिंगम और एडीशनल सीपी ला एण्ड आर्डर एस. चन्नप्पा ने चौकाघाट, महिषासुर घाट, मैदागिन चौराहा आदि स्थानों का दौरा किया। शव वाहनों को भदऊ चुंगी होते हुए महिषासुर घाट पर जाने हेतु सभी तैयारियां की जा रही हैं। इस घाट पर एनडीआरएफ की तीन मोटर बोट लगाई गयी है। ये बोट पूर्णतया नि:शुल्क हैं. जिसके द्वारा शव एवं शव के साथ आये सम्बन्धित लोगों को जल मार्ग के रास्ते मणिकर्णिका घाट पर पहुंचाया जायेगा।

एडीशनल सीपी ने कहा कि, पुलिस अधिकारी शव लेकर आने वालों को सहानुभूतिपूर्वक समझा बुझाकर विभिन्न मार्गों से शव वाहकों को चयनित मार्ग पर डायवर्ट करायेंगे। इसके लिए संबंधित थानों की पुलिस, ट्रैफिक पुलिस सभी सम्भावित स्थानों पर ड्यूटी के दौरान शव वाहनों को डायवर्ट करेंगे।

यह क्रम नियमित सुगमतापूर्वक चलाया जायेगा। इसके लिए जल्द ही साइनेज आदि नगर निगम द्वारा लगाये जायेंगे। इसके अलावा शव लेकर आने वालों के विश्राम हेतु जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम को महिषासुर घाट पर एक बड़ा शेड लगवाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पेयजल आदि की व्यवस्था भी की जायेगी।

दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में महिषासुर घाट से एनडीआरएफ बोट द्वारा कई शवों को मणिकर्णिका घाट पर पहुंचाया गया। इस नई व्यवस्था से एक तरफ जहाँ शव वाहनों को भीड़ भाड़ वाले मैदागिन इलाकों मे होने वाले जाम मे नहीं फ़सना होगा। वहीं दूसरी ओर शव वाहनों से तीर्थ यात्रियों को भी राहत मिलेगी।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें