Debit Card

Debit Card Charges Hike: डेबिट कार्ड यूजर्स को एसबीआई का बड़ा झटका, अब देना होगा अधिक चार्ज

whatsapp channel

बिजनेस डेस्क, 27 मार्चः Debit Card Charges Hike: देश की सबसे बड़ी बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को करारा झटका दिया हैं। दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा डेबिट कार्ड पर लगने वाले चार्ज में इजाफा किया गया हैं। ऐसे में अब आपको डेबिट कार्ड के लिए पहले से अधिक चार्ज का भुगतान करना होगा। नए चार्ज एक अप्रैल से लागू कर दिए जाएंगे।

क्या आपने यह पढ़ा… Arvind Kejriwal Case Hearing: अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत, हाईकोर्ट ने सुनाया यह फैसला

बैंक द्वारा इन डेबिट कार्ड के चार्ज में इजाफा

  • क्लासिक डेबिट कार्ड: एसबीआई क्लासिक/सिल्वर/ग्लोबल/कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड पर 200 रुपये + जीएसटी की वार्षिक फीस का भुगतान करना होगा।  
  • युवा डेबिट कार्ड: युवा/गोल्ड/कोम्बो डेबिट कार्ड/माई कार्ड (इमेज कार्ड) पर 250 रुपये + जीएसटी की वार्षिक फीस का भुगतान करना होगा।
  • प्लेटिनम डेबिट कार्ड: एसबीआई प्लेटिनम डेबिट कार्ड पर अब 325 रुपये + जीएसटी की वार्षिक फीस का भुगतान करना होगा।
  • प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड: एसबीआई प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड पर अब 425 रुपये + जीएसटी की वार्षिक फीस का भुगतान करना होगा।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें