IIT campus placement

IIT campus placement: आईआईटी (बीएचयू) के छात्र को 2.05 करोड़ का ऑफर

IIT campus placement: कुल 55 कंपनियों ने विभिन्न छात्र छात्राओं को 232 ऑफर लेटर प्रदान किए

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 02 दिसंबरः IIT campus placement: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) में कैंपस प्लेसमेंट आरंभ हो गया। कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन एक छात्र को यूनाइटेड स्टेट की एक कंपनी द्वारा 2.05 करोड़ के पैकेज का ऑफर दिया गया। इसमें पहले चरण समाप्त होने तक 55 कंपनियों ने विभिन्न छात्रों को 232 ऑफर लेटर दिये।

IIT campus placement: इसमें औसतन 32.89 लाख सालाना और न्यूनतम 12 लाख रूपये का सालाना पैकेज दिया गया। आई आई टी के प्रवक्ता के अनुसार संस्थान के आर्यभट्ट छात्रावास में कैंपस सेलेक्शन प्रक्रिया की जा रही है। पहले चरण में विभिन्न कंपनियों द्वारा ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन फिर इंटरव्यू कराकर छात्रों का चयन किया जा रहा है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Basil seeds: तुलसी के पत्तों से अधिक असरदार है उसके बीज, रोजाना सेवन से मिलेंगे यह 5 फायदे

पहले चरण में जिन कंपनियों ने चयन किया , उसमे Indeed, Zeta, Microsoft SWE, Oracle, Harness.io, AQR Capital, Confluent, Rippling, MindTickle, Plutus SDE, Graviton SDE, Micron International, Sprinklr PE/PSE, Codenation, Uber, Goldman Sachs, Google, Thought Spot, Cisco, Rakuten, Wells Fargo, Microsoft DS, Graviton Quant, Plutus QA, APT DS, JPMC Quant, HiLabs DS, UiPath, Texas Instruments, Jaguar GEET, Mentor Graphics, Qualcomm Hardware, LAM Research, Micron (CAD Engineer), Micron (Circuit Verification Engineer), Micron (Embedded Engineer), Applied Materials, OLA Vehicle Eng., Intel, Infurnia, MasterCard AI, Flipkart, JPMC Analyst, MasterCard AA, Accenture Consulting, OLA DS, Bidgely DS, AbinBev, Analyst, HiLabs APM, Walmart DS, Housing.com PA, KLA Tencor, Phonepe GT, Bajajauto, IBM, TATA Project शामिल हैं।

इससे पहले 66 कंपनियों ने इंटर्नशिप के दौरान ही बीटेक तृतीय वर्ष और आईडीडी चतुर्थ वर्ष के कुल 241 छात्र-छात्राओं को अपने यहां प्री प्लेसमेंट ऑफर किया। इस वर्ष संस्थान से कुल 1243 छात्र-छात्राओं ने कैंपस सिलेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। वर्तमान कैलेंडर वर्ष में कुल 121 कंपनियों ने कुल 473 जॉब ऑफर किया। जबकि पिछले वर्ष 91 कंपनियों ने 324 जॉब ऑफर किया था।

Whatsapp Join Banner Eng