Hemant soren

Hemant soren: झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लिए बडे़ फैसले

Hemant soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक की।

  • स्कूल-कॉलेज, ट्रेनिंग सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करने का फैसला
  • सभी तरह की परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित
  • शादी समारोह में अब 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल
  • संक्रमण को हल्के में ना लें, बेवजह घूमना बंद करें, ताकि संक्रमण के चेन में रुकावट आए, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद
धनबाद, 18अप्रैल:
Hemant soren: बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने स्कूल-कॉलेज, ट्रेनिंग सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करने का फैसला लिया है। साथ ही राज्य में होने वाली सभी तरह की परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। इस आदेश के बाद शादी समारोह में अब 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

Whatsapp Join Banner Eng

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री (hemant soren) ने कहा कि लोगों को स्वाथ्य लाभ कैसे दे पाए, इसपर हम लोग लगातार प्रयासरत हैं। पूरे राज्य में जिले स्तर पर ऑक्सीजन युक्त बेड को उपलब्ध कराना, राज्य में आत्मरक्षक दवाओं की उपलब्धता के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा- विशेष परिस्थिति में और भी निर्णय लिए जा सकते हैं, जो राज्य हित में हो।

मुख्यमंत्री (Hemant soren) ने लोगों से आग्रह किया है कि संक्रमण को हल्के में ना लें। बेवजह घूमना बंद करें। ताकि संक्रमण के चेन में रुकावट आए। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें।

यह भी पढ़े…..Special train: अहमदाबाद से दानापुर एवं बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी के बीच स्पेशल ट्रेन दोनों ट्रेनें पूर्णतः आरक्षित रहेगी