Bhagat ki kothi edited e1641304612907

Special train: अहमदाबाद से दानापुर एवं बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी के बीच स्पेशल ट्रेन दोनों ट्रेनें पूर्णतः आरक्षित रहेगी

Special train: पश्चिम रेलवे द्वारा दिनांक 25 अप्रेल 2021 को अहमदाबाद से दानापुर (एक ट्रिप) एवं बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी (एक ट्रिप) स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

अहमदाबाद, 18 अप्रैल: Special train: यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा दिनांक 25 अप्रेल 2021 को अहमदाबाद से दानापुर (एक ट्रिप) एवं बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी (एक ट्रिप) स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा ने बताया कि उक्त दोनों ट्रेनें पूर्णतः आरक्षित रहेगी जिनका विवरण निम्नानुसार है-

  1. 09467/09468 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल एक ट्रिप-
Railways banner

ट्रेन संख्या 09467 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल रविवार (Special train) दिनांक 25 अप्रेल 2021 को (एक ट्रिप) अहमदाबाद से रात्रि 23:15 बजे चलकर मंगलवार को प्रातः 10:50 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09468 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 27 अप्रेल 2021 मंगलवार को दोपहर 13:50 बजे दानापुर से चलकर गुरुवार को रात्रि 02:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

इस दौरान दोनों दिशाओं में यह स्पेशल ट्रेन नडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, हिंडौनसिटी, भरतपुर, अचनेरा, मथुरा जंक्शन, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर व आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर एवं थर्ड एसी के रिजर्व कोच रहेंगे।

2. 09079/09080 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस-

ट्रेन नंबर 09079 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 25 अप्रेल 2021 रविवार को रात्रि 23:45 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलकर अगले दिन सोमवार को 18:20 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09080 भगत की कोठी – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 25 अप्रेल 2021 रविवार को 20:00 बजे भगत की कोठी से चलकर सोमवार को 14:10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

ADVT Dental Titanium

  इस अवधि में यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन एवं पाली मारवाड़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच रहेंगे।

 ट्रेन संख्या 09467 व 09079 का यात्री आरक्षण सभी कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्रों व आईआरसीटीसी वेबसाइट से दिनांक 21 अप्रेल 2021 से प्रारंभ होगा।

 ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है। 

यह भी पढ़े…..Train cancel: 19 अप्रैल से वेरावल-अहमदाबाद तथा जामनगर-वडोदरा स्पेशल ट्रेनें रद्द