Gujarat rain

Gujarat weather update: गुजरात में सियासत की गरमा-गरमी के बीच मौसम ने ली करवट, इस तारीख को होगी बारिश…!

Gujarat weather update: 11 से 15 दिसंबर के बीच राज्य के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है

अहमदाबाद, 06 दिसंबरः Gujarat weather update: गुजरात में सियासत की गरमा-गरमी के बीच मौसम ने करवट ली है। दिसंबर शुरू होते ही राज्य में ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही निजी मौसम विशेषज्ञों द्वारा, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के साथ एक पश्चिमी विक्षोभ तंत्र सक्रिय हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, इस वजह से 11 से 15 दिसंबर के बीच राज्य के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। आपको बता दें कि डांग जिले में भी माहौल में बदलाव आया था। डांग के छिटपुट इलाकों में बेमौसम बारिश हुई। जिससे ठंड भी बढ़ गई।

मीडिया से बातचीत में मौसम विशेषज्ञ अंकित पटेल ने बताया कि, दिसंबर के दूसरे हफ्ते में अपर वेस्टर्न डिस्टरबेंस की संभावना है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के पूर्वी इलाके में भी निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। जिससे प्रदेश में मावठ के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होने वाला यह सिस्टम आने वाले दिनों में फुसफुसाती हवाएं भी चला सकता है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Morning puja tips: सुबह इस तरह करें भगवान की पूजा, नहीं तो बिगड़ जाएंगे बने हुए काम…

Hindi banner 02