Gujarat: गांधीनगर मनपा के चुनाव की घोषणा, जानें किस दिन होगी वोटिंग

Gujarat

Gujarat: गांधीनगर मनपा के चुनाव की घोषणा, जानें किस दिन होगी वोटिंग

गांधीनगर, 19 मार्चः राज्य चुनाव आयोग ने गांधीनगर महानगरपालिका के चुनावों की घोषणा कर दी है। 18 अप्रैल को यहाँ चुनाव होगा और 20 अप्रैल के दिन वोटों की गिनती करवाई जायेगी। यहाँ 11 वार्डों की 44 बैठकों के लिए चुनाव होगा।

ADVT Dental Titanium

गुजरात में हाल ही में नगर निकाय के चुनाव सम्पन्न हुए हैं। जिसमें भाजपा की जीत हुई है। चुनाव आयोग के अनुसार आचारसंहिता 27 अप्रैल से लागू हो जायेगी। 1 अप्रैल के दिन प्रत्याशी नामांकन दायर करेंगे। वे 3 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं और 5 अप्रैल के दिन इसकी अंतिम तारीख है।

Whatsapp Join Banner Eng

चुनाव आयोग ने बताया कि 18 अप्रैल को सुबह 6 से 8 बजे तक चुनाव करवाये जायेंगे। वोटिंग के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा। हर केंद्र पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की जायेगी। चुनाव के लिये 248 केंद्र बनाये जायेंगे।

यह भी पढ़े.. गुजरात के इस मंदिर (Temple) ने लिया बड़ा निर्णय, अल्पवस्त्र पहननेवालों को नहीं मिलेगा मंदिर में प्रवेश, पढ़ें पूरी खबर