GST

GST: जीएसटी अधिकारी की पिटाई से करदाता हाईकोर्ट पहुँचा, मामला गरमाया, जानिए क्या है कारण

GST

GST: मामले की शिकायत हाईकोर्ट में पहुँचने पर न्यायाधीश ने भी घटना पर आघात व्यक्त किया।

वापी, 13 फरवरी: यहाँ दक्षिण गुजरात के वापी शहर में पिटाई के मामले की शिकायत हाईकोर्ट तक पहुँच गयी है। (GST) करदाता ने शिकायत की है कि जीएसटी के कर्मचारियों ने कंपनी का सीसीटीवी कैमरा बंदकर कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर दी है।

हाईकोर्ट ने (GST) जीएसटी के डायरेक्टर जनरल को न्यायालय में उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है। जानकारी के अनुसार वापी स्थित कंपनी में पहुँचते ही जीएसटी के अधिकारियों ने सबसे पहले कंपनी का सीसीटीवी कैमरा बंदकर दिया। उसके बाद कर्मचारी की बेहरमी से पिटाई कर दी

Whatsapp Join Banner Eng

इससे पहले जीएसटी (GST) के अधिकारी ने कंपनी के मालिक को आधी रात को जीएसटी की रकम जुर्माना सहित भरने का आदेश दिया था। मामले की शिकायत हाईकोर्ट में पहुँचने पर न्यायाधीश ने भी घटना पर आघात व्यक्त किया। इस मामले की सुनवाई शुरू कर हाईकोर्ट ने जीएसटी कर्मचारी को कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़े…..Conversion: हिंदू धर्म से धर्मांतरण करने वालों के लिए एक बड़ा झटका। मोदी सरकार ने उठाए कठोर कदमपढ़िए पूरी ख़बर….