world class teacher education 2

world class teacher education: केजरीवाल सरकार दिल्ली को बनाएगी वर्ल्ड क्लास टीचर एजुकेशन का सेंटर

world class teacher education: केजरीवाल सरकार दिल्ली को बनाएगी वर्ल्ड क्लास टीचर एजुकेशन का सेंटर, दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी इस विज़न को करेगी साकार- मनीष सिसोदिया

  • world class teacher education: टीचर एजुकेशन क्षेत्र में अपना दबदवा कायम कर भारत को फ़िनलैंड, सिंगापुर, जापान, अमेरिका जैसे शीर्ष देशों में शामिल करेगी दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी- मनीष सिसोदिया
  • दिल्ली ही नहीं, पूरे देश व दुनिया में टीचर एजुकेशन के सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में उभरेगी दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी- धनंजय जोशी
  • दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की पहली बैठक का हुआ आयोजन, बैठक में मनोनीत सदस्य के रूप में तमिलनाडु टीचर्स यूनिवर्सिटी के उपकुलपति प्रोफेसर एन.पंचनाथं, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की सीईओ डॉ. रुक्मिणी बनर्जी व डीएलएफ फाउंडेशन स्कूल्स की चेयरपर्सन व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑफ़ एजुकेशन (इनोवेशन एंड ट्रेनिंग) डॉ. अमिता मुल्ला वट्टल रही शामिल

नई दिल्ली, 15 मार्च: world class teacher education: केजरीवाल सरकार दिल्ली को वर्ल्ड-क्लास टीचर एजुकेशन का केंद्र बनाएगी। इस विज़न को लेकर मंगलवार को दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की पहली बैठक का आयोजन हुआ। इस मौके पर बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट को अपना संदेश देते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार का इस यूनिवर्सिटी को शुरू करने का उद्देश्य टीचर एजुकेशन के क्षेत्र में एक ऐसा विश्वस्तरीय संस्थान बनाना है, जो आईआईटी-आईआईएम जैसे प्रीमियम संस्थानों से भी शानदार हो। उन्होंने कहा कि दिल्ली टीचर यूनिवर्सिटी पूरे विश्व में टीचर-एजुकेशन के क्षेत्र में एक ब्रांड के रूप में उभरेगी।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज (world class teacher education)एजुकेशन सेक्टर में फ़िनलैंड, सिंगापुर, जापान, अमेरिका व यूरोपीय देशों का दबदबा है। दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी इसका जबाव बनेगी और भारत को शिक्षा के क्षेत्र में वर्ल्ड के टॉप देशों में शामिल करेगी। उन्होंने कहा कि टीचिंग प्रोफेशन आज सभी के लिए करियर का अंतिम विकल्प बन चुका है, लेकिन दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी इसे बदलेगी और युवाओं को टीचिंग प्रोफेशन के प्रति आकर्षित करेगी और हर सत्र में ऐसे सैकड़ों शानदार टीचर्स तैयार करेगी, जो क्वालिटी एजुकेशन देकर देश के भविष्य बच्चों को आने वाले कल के लिए तैयार करेंगे।   

ट्रेनीज को मिलेगा इंटरनेशनल एक्सपोज़र, एक्सपर्ट फैकल्टी से सीखेंगे पढ़ाने के गुर

दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी में ट्रेनीज को वर्ल्डक्लास ट्रेनिंग (world class teacher education) देने के साथ-साथ नए विचारों व अभ्यासों के आदान-प्रदान के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं  के साथ कोलैबोरेशन किया जाएगा।साथ ही, उन्हें एक्सचेंज प्रोग्राम व विजिट के माध्यम से इंटरनेशनल एजुकेशन सिस्टम से भी अवगत करवाया जाएगा। दिल्ली टीचर यूनिवर्सिटी के विज़न को साझा करते हुए बोर्ड बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि वर्तमान में देश में ऑफर किए जाने वाले ज्यादातर टीचर ट्रेनिंग कोर्सेज के उलट दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी में शुरू किए गए कोर्सेज केवल विषय-ज्ञान पर ध्यान केंद्रित नहीं किया जाएगा,

यह भी पढ़ें:Barauni-Bandra Terminus schedule change: यात्री ध्यान दें; बरौनी जं.-बांद्रा टर्मिनस होली स्पेशल ट्रेन की तारीख में हुआ है बदलाव

बल्कि यहां ट्रेनीज की कैपेसिटी बिल्डिंग कर उन्हें प्रैक्टिकल स्किल्स से लैस किया जाएगा, ताकि वो क्लासरूम टीचिंग के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें।  मीटिंग में इस बात को लेकर भी चर्चा की गई कि टीचर यूनिवर्सिटी में न केवल शिक्षण-प्रशिक्षण पर जोर दिया जाएगा, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में फंडामेंटल व एप्लाइड रिसर्च पर फोकस किया जाएगा। (world class teacher education) यूनिवर्सिटी में ट्रेनीज को एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा शानदार पेडागोजिकल प्रैक्टिसेज से अवगत करवाया जाएगा।

किन कोर्सेज की होगी शुरुआत

दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी में विभिन्न नियामक बॉडीज से मंजूरी मिलने के बाद स्टूडेंट्स को 7 कोर्सेज ऑफर किए जाएंगे। इन कोर्सज में शामिल है-

1.      चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड प्रोग्राम
2.      दो वर्षीय  बीएड प्रोग्राम
3.      दो वर्षीय स्पेशल बीएड प्रोग्राम
4.      तीन वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड प्रोग्राम
5.      दो वर्षीय एमए एजुकेशन प्रोग्राम
6.      एक वर्षीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम (स्कूल एजुकेशन)
7.      एक वर्षीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम(हायर एजुकेशन)

इस अवसर पर दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी के उपकुलपति धनंजय जोशी ने कहा कि दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी शिक्षा को लेकर दिल्ली सरकार के विज़न को पूरा करने का काम करेगी और दिल्ली ही नहीं पूरे देश व दुनिया में टीचर एजुकेशन के सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में उभरेगी।

world class teacher education

तमिलनाडु टीचर्स यूनिवर्सिटी के उपकुलपति प्रोफेसर एन.पंचनाथं ने कहा कि दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी में एनईपी 2020 की सिफारिशों के अनुरूप मल्टीडिसीप्लिनरी इको-सिस्टम तैयार कर नए दौर के कोर्सेज ऑफर किए जाएंगे|

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की सीईओ डॉ. रुक्मिणी बनर्जी ने कहा कि हम स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कोलंबिया यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया आदि सहित प्रतिष्ठित वैश्विक विश्वविद्यालयों के मॉडल स्टडी कर रहे हैं और यहां की बेस्ट प्रैक्टिसेज को दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी में शामिल करेंगे| दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी में हम टीचिंग-प्रैक्टिसेज के साथ-साथ रिसर्च व एकेडमिया दोनों पर जोर देंगे।

डीएलएफ फाउंडेशन स्कूल्स की चेयरपर्सन व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑफ़ एजुकेशन (इनोवेशन एंड ट्रेनिंग) डॉ. अमिता मुल्ला वट्टल ने कहा कि यूनिवर्सिटी में मल्टीडिसीप्लिनरी एप्रोच अपनाया जाएगा जहाँ इनोवेटिव करिकुलम और एक्सपर्ट फैकल्टी कर माध्यम से ट्रेनीज को वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग मिलेगी|

उल्लेखनीय है कि बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट की पहली (world class teacher education) बैठक में दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी के उपकुलपति धनंजय जोशी, तमिलनाडु टीचर्स यूनिवर्सिटी के उपकुलपति प्रोफेसर एन.पंचनाथं, शिक्षा सचिव एच.राजेश प्रसाद, उच्च शिक्षा निदेशक रंजना देशवाल, निदेशक एससीईआरटी रजनीश कुमार सिंह, प्रधान शिक्षा सलाहकार शैलेन्द्र शर्मा, शिक्षामंत्री के सलाहकार विक्रम भट, , प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की सीईओ डॉ. रुक्मिणी बनर्जी, डीएलएफ फाउंडेशन स्कूल्स की चेयरपर्सन व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑफ़ एजुकेशन (इनोवेशन एंड ट्रेनिंग) डॉ. अमिता मुल्ला वट्टल शामिल रहे|

Hindi banner 02