Banner Desh ki Aawaz 600x337 1

Dalits received threats not to enter the temple: गुजरात के खेड़ा में दलितों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने की मिली धमकी, पढ़ें पूरी खबर

Dalits received threats not to enter the temple: धमकी से डरे पीड़ितों ने खेड़ा टाउन पुलिस थाने में एट्रोसिटी एक्ट के तहत 4 लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई

अहमदाबाद, 27 अप्रैलः Dalits received threats not to enter the temple: गुजरात के खेड़ा स्थित गोबलेज गांव के बलियादेव मंदिर में प्रवेश को लेकर विवाद सामने आया हैं। दरअसल गोबलेज गांव के दलित समाज के कई लोग बलियादेव मंदिर में मन्नत पूरी करने जा रहे थे। इसी दौरान अन्य समाज के लोगों ने गांव में मीटिंग कर दलित समाज के लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने की धमकी दी। यदि मंदिर में प्रवेश करने पर पीटाई करने की धमकी भी दी।

Dalits received threats not to enter the temple: इस धमकी से डरे पीड़ितों ने खेड़ा टाउन पुलिस थाने में एट्रोसिटी एक्ट के तहत 4 लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही शुरू कर दी हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस शिकायत दर्ज होने पर धमकी देने वाले चारों शख्स फरार हो गए हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…… Second day of varanasi national workshop: वसंता कॉलेज में मानवीय मूल्यों पर चल रहे राष्ट्रीय कार्यशाला का द्वितीय दिवस

Dalits received threats not to enter the temple: खेड़ा तहसील के गोबलेज गांव सेनवा वास निवासी रमेश बुधाभाई सेनवा और वहां रहने वाले लोग गत दिन दोपहर को चैत्र मात्र में धार्मिक रीतिरिवाज के लिए बलियादेव मंदिर में गए थे। इसकी गांव के अन्य वर्ण के लोगों को जानकारी हुई। इसके कारण गांव के पटेल जाति के ठाकोर सहित अन्य जाति के लोगों ने इस मामले में कबुतरी के पास गत रात मीटिंग बुलाई।

इस मीटिंग में रमेशभाई सेनवा तथा गांव के दलित समाज के ठाकोरभाई रमणभाई परमार (रोहित), हितेशभाई जगदीशभाई वाघेला (वाल्मिक), नटवरभाई अमृतभाई वाल्मिक तथा सतीषभाई मूलजीभाई परमार इत्यादि गए। इस मीटिंग में गांव के भीखाई सनाभाई सोढा परमार, अशोक विट्ठल पटेल, भरत मफतभाई भोई और रणजीत चंदुभाई चौहान ने बलियादेव मंदिर में प्रवेेश करने से मना किया। इतना ही नहीं मंदिर में प्रवेश करने पर हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी।

Hindi banner 02