Manish sisodia school inpection

construction of school buildings: स्कूल भवनों के निर्माण में पाई खामी, तत्काल बैठक बुलाकर उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार

construction of school buildings: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन किया नए बन रहे स्कूल भवनों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण

  • पीड्ब्ल्यूडी मंत्री सत्येन्द्र जैन के साथ की निर्माण कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा
  • बच्चे स्कूल के प्रति अपनापन महसूस कर सकें इसलिए छोटी से छोटी बातों का रखा जाए ध्यान- उपमुख्यमंत्री

नई दिल्ली : 22 जून: construction of school buildings: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लगातार दूसरे दिन भी दिल्ली सरकार के कई स्कूलों का दौरा कर वहां ज़ारी निर्माण गतिविधियों का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों में कई खामियां पाई। जिसको लेकर उपमुख्यमंत्री ने PWD और शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की अर्जेंट बैठक बुलाकर जिम्मेदार लोगों को फटकार लगाई। उपमुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों से स्कूलों के निर्माण कार्यों में पाई गई खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के आदेश दिए। इस उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में PWD मंत्री सतेंद्र जैन भी शामिल थे।

यह भी पढ़े….. पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद से होकर गुजरने/चलने वाली 18 ट्रेनों की पुनः शुरुआत

उपमुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया (construction of school buildings) कि क्लासरूम का निर्माण बच्चों की ज़रूरतों को देखते हुए किया जाए साथ ही साथ भवन निर्माण के दौरान छोटी छोटी बातों का भी ध्यान रखा जाए ताकि बच्चे अपनी कक्षाओं के साथ लगाव महसूस कर सके।

construction of school buildings: एसकेवी गीता कॉलोनी ब्लॉक-13 के नए क्लासरूम ब्लॉक में 20 नई कक्षाओं का निर्माण किया जा रहा है। यहां अब तक 95% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और जुन 2021 के अंत तक सभी निर्माण कार्य  पूरे हो जाएंगे।

एसबीवी राजगढ़ कॉलोनी में भी 32 नई कक्षाओं वाले ब्लॉक का निर्माण कार्य 90% हो चुका है जो जुलाई 2021 तक पूरा हो जाएगा। आरपीवीवी, गांधी नगर में 48 क्लासरूम के नए ब्लॉक का काम 87% हो चुका है जो अगस्त 2021 तक पूरा हो जाएगा। और

एसकेवी, विश्वास नगर में 44 क्लासरूम के नए ब्लॉक का निर्माण 85% हो गया जो अगस्त 2021 तक पूरा हो जाएगा।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए यहां क्लिक करें।