18 trains restart: पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद से होकर गुजरने/चलने वाली 18 ट्रेनों की पुनः शुरुआत

18 trains restart: ट्रेन संख्या 09262 पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशल में दिनांक 1 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक तथा 09261 कोचुवेली-पोरबंदर स्पेशल में दिनांक 4 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक एक पैंट्री कार कोच लगाया जा रहा है।

अहमदाबाद, 22 जून: 18 trains restart: वर्तमान कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रभाव में कमी एवं यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद से चलने वाली तथा होकर गुजरने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों को पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। जो इस प्रकार है।

1. ट्रेन संख्या 02009 मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल दिनांक 28 जून 2021 से अगली सूचना तक प्रति सोमवार,मंगलवार,बुधवार,गुरुवार,शुक्रवार व शनिवार को चलेगी।

2. ट्रेन संख्या 02010 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल शताब्दी स्पेशल दिनांक 28 जून से अगली सूचना तक प्रति सोमवार,मंगलवार,बुधवार,गुरुवार,शुक्रवार व शनिवार को चलेगी।

3. ट्रेन संख्या 02908 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल 30 जून से अगली सूचना तक प्रति बुधवार चलेगी।

4. ट्रेन संख्या 02907 मडगांव-हापा सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 2 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक प्रति शुक्रवार चलेगी।

5. ट्रेन संख्या 02933 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल 28 जून से अगली सूचना तक प्रतिदिन चलेगी।

6. ट्रेन संख्या 02934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल स्पेशल दिनांक 28 जून से अगली सूचना तक प्रतिदिन चलेगी।

7. ट्रेन संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल 1 जुलाई से अगली सूचना तक प्रति गुरुवार चलेगी।

8. ट्रेन संख्या 09044 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 2 जुलाई 2021 से प्रति शुक्रवार चलेगी।

9. ट्रेन संख्या 09260 भावनगर-कोचुवेली स्पेशल दिनांक 29 जून 2021 से अगली सूचना तक प्रति मंगलवार चलेगी।

10. ट्रेन संख्या 09259 कोचुवेली भावनगर स्पेशल दिनांक 1 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक प्रति गुरुवार चलेगी।

11. ट्रेन संख्या 09262 पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशल दिनांक 1 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक प्रति गुरुवार चलेगी।

12. ट्रेन संख्या 09261 कोचुवेली-पोरबंदर स्पेशल दिनांक 4 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक प्रति रविवार चलेगी।

13. ट्रेन संख्या 09263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 29 जून 2021 से अगली सूचना तक प्रति मंगलवार व शनिवार को चलेगी।

14. ट्रेन संख्या 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल दिनांक 1 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक प्रति सोमवार व गुरुवार को चलेगी।

15. ट्रेन संख्या 09293 बांद्रा टर्मिनस-महुआ स्पेशल 30 जून 2021 से अगली सूचना तक प्रति बुधवार चलेगी।

16. ट्रेन संख्या 09294 महुआ-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 1 जुलाई से अगली सूचना तक प्रति गुरुवार चलेगी।

17. ट्रेन संख्या 09029 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 29 जून 2021 से अगली सूचना तक प्रति मंगलवार,गुरुवार व शनिवार को चलेगी।

18. ट्रेन संख्या 09030 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 30 जून से अगली सूचना तक प्रति बुधवार,शुक्रवार व रविवार को चलेगी।

क्या आपने यह पढ़ा….पुरी में रथ यात्रा उत्‍सव के मद्देनजर अहमदाबाद की 12 ट्रेनें खुर्दा रोड़ स्‍टेशन पर टर्मिनेट होगीं

18 trains restart: ट्रेन संख्या 09262 पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशल में दिनांक 1 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक तथा 09261 कोचुवेली-पोरबंदर स्पेशल में दिनांक 4 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक एक पैंट्री कार कोच लगाया जा रहा है। इन ट्रेनों  में  उक्त अवधि में एक स्लीपर कोच कम किया जा रहा है।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्‍त बदलाव को ध्‍यान में रखकर अपनी यात्रा करें । विस्‍तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन सकते हैं।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए यहां क्लिक करें।