Cleanliness Fortnight in VKM: वी के एम में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत किया गया पौधा रोपण
Cleanliness Fortnight in VKM: एन एस एस के स्वयं सेविकाओं ने स्वभाव मे स्वच्छता संस्कार मे स्वच्छता विषयक कार्यक्रम के अंतर्गत लगाए कई फलदार पौधे
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 27 सितंबर: Cleanliness Fortnight in VKM: वसंत कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचों इकाईयों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत ‘स्वभाव में स्वच्छता संस्कार में स्वच्छता’ विषय के अन्तर्गत पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. वी के एम परिसर में आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो रचना श्रीवास्तव ने किया.
इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्य क्रम में आम ,अमरूद के फलदार, सुगंधित पौधे तथा फूल वाले चंपा ,जटरूपा ,बड़ी चांदनी अग्जोरा पौधों को रोपित किया गया। इस कार्यक्रम में पाँचों इकाइयों की राष्ट्रीय स्वयं सेविकाओं की उत्साह पूर्वक सहभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने बृक्षा रोपण अभियान को पर्यावरण संतुलन हेतु बेहद आवश्यक करार दिया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचों इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. पूर्णिमा, डाॅ. आरती कुमारी, डाॅ. शुभांगी श्रीवास्तव, डाॅ. वर्षा सिंह एवं डाॅ. सरोज उपाध्याय ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया.