Diwali special day

Diwali Special Train: अहमदाबाद-दानापुर और साबरमती-सीतामढ़ी के बीच दिवाली स्पेशल ट्रेन

Diwali Special Train: पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद-दानापुर और साबरमती-सीतामढ़ी के बीच दिवाली स्पेशल ट्रेन

google news hindi

अहमदाबाद, 27 सितंबर: Diwali Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा आगमी दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद और साबरमती-सीतामढ़ी-अहमदाबाद के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 09457/09458 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल (कुल 16 फेरे)

ट्रेन संख्या 09457 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 06 अक्टूबर 2024 से 24 नवंबर 2024 तक प्रत्येक रविवार को अहमदाबाद से 08.25 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 15.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09458 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 07 अक्टूबर 2024 से 25 नवंबर 2024 तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर से 18.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा तीसरे दिन 03.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, सोनी, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर रुकेगी इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 09421/09422 साबरमती-सीतामढ़ी-साबरमती स्पेशल (कुल 18 फेरे)

ट्रेन संख्या 09421 साबरमती-सीतामढ़ी स्पेशल 05 अक्टूबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक प्रत्येक शनिवार को साबरमती से 19.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा तीसरे दिन 08.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09422 सीतामढ़ी-साबरमती स्पेशल 07 अक्टूबर 2024 से 02 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक सोमवार को सीतामढ़ी से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा तीसरे दिन 06:00 बजे साबरमती पहुंचेगी।

BJ ADS

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जं, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, सिसवा बाजार, नरकटियागंज तथा रक्सौल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

यह भी पढ़ें:- Cleanliness Fortnight in VKM: वी के एम में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत किया गया पौधा रोपण

ट्रेन संख्या 09457 और 09421 की बुकिंग 29 सितंबर, 2024 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें